जिप के वाइस चेयरमैन व चेयरपर्सन को लेकर घमासान खत्म

जागरण संवददाता, फिरोजपुर झिरका : नूंह जिला परिषद के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की कुस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Nov 2017 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 15 Nov 2017 07:07 PM (IST)
जिप के वाइस चेयरमैन व चेयरपर्सन को लेकर घमासान खत्म
जिप के वाइस चेयरमैन व चेयरपर्सन को लेकर घमासान खत्म

जागरण संवददाता, फिरोजपुर झिरका :

नूंह जिला परिषद के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की कुर्सी को लेकर चल रहा घमासान बुधवार को शांत होता नजर आया। नगीना के बड़कली चौक पर भाजपा नेता एवं जिला प्रमुख अनीशा बानो के ससुर आलम उर्फ मुंडल के कार्यालय पर आयोजित जिला पार्षदों की बैठक में फैसला लिया गया कि न तो जिला प्रमुख की कुर्सी पर आंच आएगी और न ही वाइस चेयरमैन को उनके पद से हटाया जाएगा। इस बैठक में 25 में से 15 जिला पार्षदों के संबंधियों ने भाग लिया।

बता दें कि नूंह जिला परिषद के वाइस चेयरमैन की कार्यशैली को लेकर उनको पद से हटाने के लिए 25 में से 17 जिला पार्षदों ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एवं उप सचिव जिला परिषद राकेश मोर को हलफनामा दिया था। वहीं वाइस चेयरमैन की कुर्सी को बचाने के लिए कई पार्षद और एक भाजपा नेता उनके समर्थन में कूद पड़े। इसके चलते 17 हलफनामा देने वाले जिला पार्षदों में से पांच पार्षदों ने सोमवार को अपना दूसरा हलफनामा देकर पहले दिए हलफनामों पर कार्रवाई न करने की बात कही थी। वहीं कुछ भाजपा नेताओं और पार्षदों द्वारा अनीशा बानो को ही उनके पद से हटाने की बात कहने पर जिला प्रमुख अनीशा बानो के समर्थक 15 जिला पार्षदों की बैठक बुधवार को हुई। जिसमें वार्ड आठ से जगन ¨सह, वार्ड 12 से सईद अहमद, 25 से जैकम, 14 से इमरान, 19 से जान मोहम्मद, 6 से हाजी जमील, 15 से बिलाल अहमद, 21 से तारिफ खुर्शीद, 9 से इकबाल के अलावा वार्ड 16 से मुनफीदा के जैठ फकरुद्दीन चेयरमैन, वार्ड 22 से शहरुना के ससुर आमीन, वार्ड 24 से मदीना के पति आस मोहम्मद और वार्ड एक से पूनम के पति बीर ¨सह तथा वार्ड पांच से रबन्ना के ससुर वली मोहम्मद और जिला प्रमुख अनीशा बानो के ससुर आलम मुंडल सहित 15 जिला पार्षद व उनके संबंधी मौजूद थे। पार्षदों के बीच करीब तीन घंटे तक चली बातचीत में निर्णय लिया गया कि सभी 15 जिला पार्षद आखिरी दम तक जिला प्रमुख अनीशा बानो के साथ रहेंगे। वहीं पार्षदों ने यह भी निर्णय लिया कि वाइस चेयरमैन अय्यूब खान को भी उनकी कुर्सी से नहीं हटाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी