सिलेंडर में आग, सूझबूझ से पाया काबू

जागरण संवाददाता, नारनौल : दयानगर कालोनी में मंगलवार सुबह गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय अचानक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jan 2018 07:42 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jan 2018 07:42 PM (IST)
सिलेंडर में आग, सूझबूझ से पाया काबू
सिलेंडर में आग, सूझबूझ से पाया काबू

जागरण संवाददाता, नारनौल : दयानगर कालोनी में मंगलवार सुबह गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय अचानक नलकी ने आग पकड़ ली। परिवार के लोगों ने किसी तरह सिलेंडर को उठा कर घर से बाहर खुले में रखे डंडे से रेगुलेटर को बंद कर आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर भारत गैस एजेंसी का का¨रदा व फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पहुंचे। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला दयानगर निवासी लक्ष्मीनारायण उर्फ बिल्लू के छोटे भाई की पत्नी सुमन मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे रसोई में गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी। इस दौरान अचानक नलकी ने आग पकड़ ली। नलकी में आग लगी देख सुमन के हाथ-पैर फूल गए और उसकी चीख निकल पड़ी। सुमन की चीख सुनकर अंदर पहुंचे उसके पति ने नलकी में आग लगी देखी तो पहले सुमन को रसोई से बाहर निकाला। इसके बाद दोबारा रसोई में जाकर सिलेंडर को उठाकर बाहर खुले में रखा तथा इसकी जानकारी भारत गैस एजेंसी के हेल्प लाइन नंबर व फायर ब्रिगेड को दी।

chat bot
आपका साथी