शहीद उधम सिंह को किया याद

स्लम जागृति समिति के तत्वावधान में समिति के कार्यालय में अध्यक्ष भागीरथमल खनगवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 05:32 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 05:32 PM (IST)
शहीद उधम सिंह को किया याद
शहीद उधम सिंह को किया याद

जागरण संवाददाता, नारनौल : स्लम जागृति समिति के तत्वावधान में समिति के कार्यालय में अध्यक्ष भागीरथमल खनगवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम समिति के सदस्यों ने शहीद उधम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को नमन किया। प्रधान भागीरथमल खनगवाल ने कहा कि दुनिया का सबसे क्रुर-नरसंहार जलियांवाला बाग की घटना है। शहीद उधम सिंह ने अपनी आंखों से उक्त घटना को देखा। जिसके बाद उनके जीवन का मात्र एक ही लक्ष्य था। इस नरसंहार का बदला लेना, जिसमें वे सफल रहे। खनगवाल ने कहा कि ऐसे शहीदों की शहादत के कारण ही हमने आजादी प्राप्त की। इस दिन हमें देशहित में सामाजिक कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। बैठक में शारीरिक दूरी का ध्यान रखा गया। इस अवसर पर राजेश्वरी इंदौरा, मनोज कुमार, बसंत कौशिक, नितिन इंदौरा, दीपक पटीकरा व सागर खनगवाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी