डीसी व एसपी ने महेंद्रगढ़ में सुनी समस्याएं

उपायुक्त आरके सिंह ने सोमवार को अपना कैंप कार्यालय महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 07:38 PM (IST)
डीसी व एसपी ने महेंद्रगढ़ में सुनी समस्याएं
डीसी व एसपी ने महेंद्रगढ़ में सुनी समस्याएं

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़:

उपायुक्त आरके सिंह ने सोमवार को अपना कैंप कार्यालय महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में लगाया। इस मौके पर उनके पास जिला के नागरिकों ने 19 समस्याएं रखी। इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष को अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए।

राज्य सरकार के निर्देश पर यह महेंद्रगढ़ में हर सोमवार को उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा बिजली पानी से संबंधित अधीक्षक अभियंता लोगों की शिकायतें सुनते हैं। इसी के तहत उपायुक्त ने महेंद्रगढ़ में नागरिकों की समस्याएं सुनी। जिसमें बुचावास के लोगों को मिले 100-100 गज के प्लाट धारको ने इंतकाल करवाने बारे प्रार्थना पत्र दिया, जिसे संबंधित पटवारी व तहसीलदार को भेजते हुए जल्द से समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। सतबीर गांव झगडोली ने मीटर लगवाने बारे,रणबीर पुत्र सूरजभान गांव सुरहेती पिलानिया टयूबवेल कनेक्शन लगवाने बारे व जयपाल गांव कुराहवटा बिजली निगम से ट्रांसफार्मर न देने बारे बिजली से संबंधित समस्या रखी। उपायुक्त ने इस शिकायत को एक्सइएन बिजली निगम को भेजते हुए जल्द से जल्द लोगों की समस्याएं निपटाने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ जमीनी विवाद से संबंधित समस्या, रास्तों की समस्या, बीपीएल राशन कार्डों,अवैध कब्जे से संबंधित समस्याएं थी। जिससे जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा कि प्राथमिकता के आधार पर निपटाए।पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने पुलिस से संबंधित शिकायतें सुनी जिसमें ज्यादातर झगड़ों से संबंधित मामले थे। उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटाने के लिए कहा। इस मौके पर एसडीएम महेंद्रगढ़ विश्राम कुमार मीणा ,डीएसपी कुशल सिंह,समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा,नायब तहसीलदार प्रकाशवीर,उपाधीक्षक सुदेश पुनिया के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे

chat bot
आपका साथी