Move to Jagran APP

Polytechnic Admission: पॉलिटेक्निक में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, छात्र कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन; समझ लीजिए पूरी प्रक्रिया

राज्य तकनीकी शिक्षा सोसायटी ने पॉलिटेक्निक में दाखिले (Polytechnic Admission) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की अंतिम तिथि 17 जून निर्धारित की गई है। इसके साथ ही विभाग ने डिप्लोमा इंजीनियरिंग और डिप्लोमा इंजीनियरिंग लेटरल एंट्री के तहत दाखिला का अलग-अलग शेड्यूल जारी किया है। वहीं अगर आप एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो जानिए इसकी पूरी प्रक्रिया...

By Vinod Kumar Edited By: Deepak Saxena Published: Sun, 26 May 2024 03:44 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 03:44 PM (IST)
पॉलिटेक्निक में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, छात्र कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन।

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। उच्चतर शिक्षा विभाग के राज्य तकनीकी शिक्षा सोसायटी द्वारा बहुतकनीकी संस्थानों (पॉलिटेक्निक) में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में विद्यार्थी जल्द से जल्द आवेदन कर दें जिससे किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। दाखिले के लिए विद्यार्थी 17 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

गांव धांगड़ में बहुतकनीकी संस्थान है। ऐसे में आसपास के विद्यार्थियों को फायदा भी होगा। यह संस्थान हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे पर है। ऐसे में वाहन आदि की दिक्कत भी आने वाले दिनों में विद्यार्थियों को नहीं उठानी पड़ेगी।

विभाग ने डिप्लोमा इंजीनियरिंग और डिप्लोमा इंजीनियरिंग लेटरल एंट्री के तहत दाखिला का अलग-अलग शेड्यूल जारी किया है। लेटरल एंट्री के तहत आवेदन 19 जून तक लिए जाएंगे और 21 को पहली कट ऑफ लिस्ट जारी होगी। इसके अलावा दूसरी काउंसिलिंग 8 जुलाई तक रहेगी।

ये भी पढ़ें: Haryana News: बिजली निगम काट रहा उपभोक्ताओं की जेब, जान लीजिए क्या कहता है बीआर-5 नियम?

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में दाखिले को लेकर हेल्प डेस्क बनाया गया है। यहां पांच डिप्लोमा कोर्स में 300 सीटें है। ऐसे में अंतिम दिनों में मारामारी भी होती है। लेकिन विद्यार्थियों के अच्छे अंक होंगे तो उसी के अनुसार दाखिला मिलेगी। हर साल दाखिले के लिए मारामारी रहती है। आसपास बहुतकनीकी संस्थान न होने के कारण फतेहाबाद शहर से भी अनेक विद्यार्थी पढ़ाई करने के लिए जा रहे है।

पॉलिटेक्निक धांगड़ में ये हैं डिप्लोमा कोर्स

  • सिविल इंजीनियरिंग- 60
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- 60
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 60
  • डीएमएलटी- 60

डिप्लोमा कोर्स सीटें

  • कंप्यूटर इंजीनियरिंग 60

डिप्लोमा इंजीनियरिंग का ये है शेड्यूल

  • आवेदन शुरू: 25 अप्रैल
  • आवेदन का आखिरी दिन : 17 जून
  • दस्तावेज जांच : 26 अप्रैल से 18 जून तक
  • पहली मेरिट सूची जारी : 19 जून
  • पहली काउंसिलिंग : 20 जून तक 24 जून तक
  • सीट अलाटमेंट : 25 जून
  • फिजिकल रिपोर्टिंग : 26 जून से 29 जून तक
  • दूसरी काउंसिलिंग : 1 से 3 जुलाई
  • सीट अलाटमेंट : 4 जुलाई
  • फिजिकल रिपोर्टिंग : 5 से 8 जुलाई
  • कक्षाएं शुरू: 1 अगस्त
  • संस्थान स्तर पर अंतिम कट ऑफ: 15 सितंबर
  • संस्थान स्तर पर दाखिले : 16 सितंबर

ये मिलेगा फायदा, ये देनी होगी फीस

बहुतकनीकी संस्थान में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान विद्यार्थियों को शुल्क भी देना होगा। जनरल श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए 1000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस रखी गई है। इसके अलावा महिला उम्मीदवार व आरक्षित वर्ग के लिए 700 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस है।

बहुतकनीकी संस्थान में मेडिकल और नान मेडिकल विद्यार्थी दाखिला लेते हैं तो उन्हें एक वर्ष का फायदा होगा। बारहवीं कक्षा अगर किसी ने मेडिकल या नान मेडिकल पास की है या फिर आइटीआइ की है तो उसे योजना के तहत बहुतकनीकी संस्थान में द्वितीय वर्ष में दाखिला मिलेगा

बहुतकनीकी संस्थान धांगड़ के प्राचार्य सुभाष चंद ने कहा कि दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में विद्यार्थी जल्द से जल्द आवेदन करे ताकि वो दाखिला ले सके। इसके लिए हेल्प डेस्क भी बना रखा है।

ये भी पढ़ें: Haryana News: नहीं बना पुल तो पूरे गांव ने कर दिया आम चुनाव का बहिष्कार, लाख मनाने के बाद बैरंग लौटे अधिकारी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.