सीयूसीईटी-2020 की परीक्षा संपन्न

चौदह केंद्रीय विश्वविद्यालयों व चार अन्य शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध विभिन्न पाठ्यक्रमों में सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए आयोजित केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा सीयूसीईटी 2020 के पहले दिन की परीक्षा शुक्रवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 08:09 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:17 AM (IST)
सीयूसीईटी-2020 की परीक्षा संपन्न
सीयूसीईटी-2020 की परीक्षा संपन्न

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ :

चौदह केंद्रीय विश्वविद्यालयों व चार अन्य शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध विभिन्न पाठ्यक्रमों में सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए आयोजित केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा सीयूसीईटी 2020 के पहले दिन की परीक्षा शुक्रवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस परीक्षा के लिए हकेंवि महेंद्रगढ़ को कुल 141 परीक्षा केंद्रों में से 27 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन करने की जिम्मेदारी मिली है। विश्वविद्यालय की ओर से यह केंद्र महेंद्रगढ़, हिसार, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व चंडीगढ़ में बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा के लिए 7335 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से पहली शिफ्ट के लिए 3574 तथा दूसरी शिफ्ट के लिए 3761 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी.कुहाड़ ने सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

सीयूसीईटी-2020 के नोडल ऑफिसर डा. फूल सिंह व डिप्टी नोडल ऑफिसर डा. जसवंत ने बताया कि विश्वविद्यालय में उपलब्ध 1858 सीटों के लिए इस वर्ष 46233 आवेदकों ने आवेदन किया है। विभिन्न 18 शिक्षण संस्थानों के लिए हो रही सीयूसीईटी की इस परीक्षा के लिए देशभर में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि 18 से 20 सितंबर को आयोजित हो रही इस परीक्षा के लिए हकेंवि को दिल्ली में सात, हकेंवि परिसर में चार, हिसार में तीन, गुरुग्राम में दो, सोनीपत, कुरूक्षेत्र, सिरसा, पलवल, रोहतक, चंडीगढ़, मेरठ, आगरा, हरिद्वार, देहरादून व हल्द्वानी में एक-एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी मिली है। इस दौरान कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। डॉ. फूल सिंह ने कहा कि पहले दिन की परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन शनिवार व रविवार को आयोजित होने वाली परीक्षा की तैयारी में जुट गया है और इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

chat bot
आपका साथी