सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

जिला पुलिस लाइन में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। डीएसपी लाडवा एवं यातायात भारत भूषण मुख्यातिथि रहे। जबकि यातायात प्रभारी निरीक्षक रणबीर सिंह ने अध्यक्षता की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 09:43 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 09:43 AM (IST)
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

जासं, कुरुक्षेत्र : जिला पुलिस लाइन में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। डीएसपी लाडवा एवं यातायात भारत भूषण मुख्यातिथि रहे। जबकि यातायात प्रभारी निरीक्षक रणबीर सिंह ने अध्यक्षता की। रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के उप प्रधान डॉ. भारतेंदु हरीश और डॉ. अरुण धीमान विशिष्ट अतिथि रहे।

डीएसपी भारत भूषण ने कहा कि रक्तदान महान कार्य है। इससे किसी का अमूल्य जीवन बचाया जा सकता है। डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में यह 262वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने डॉ. अशोक कुमार वर्मा और उनकी टीम की सराहना की। डॉ. सोनल बंसल की अगुवाई में नरेश सैनी और सीमा ने रक्तदार लिया। धर्मवीर मोर, सुरेश कुमार, जसविद्र सिंह, निर्मल सिंह, सुरेंद्र सिंह, जसमिद्र सिंह, अमित कुमार, सतीश कुमार, अशोक कुमार, बलदेव सिंह, कर्मबीर, राजू, निरवैर सिंह, गौरव, लख्मी और हरजिद्र सिंह ने रक्तदान किया। इस मौके पर डीएसपी नरेश सगवाल, रोशन लाल व शेर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी