ओटीपी पूछ धोखाधड़ी करने का आरोपित गिरफ्तार

शहर थाना पुलिस ने ओटीपी पूछकर धोखाधड़ी करने के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 07:30 AM (IST)
ओटीपी पूछ धोखाधड़ी करने का आरोपित गिरफ्तार
ओटीपी पूछ धोखाधड़ी करने का आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : शहर थाना पुलिस ने ओटीपी पूछकर धोखाधड़ी करने के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के एक महिला के खाते से 61 हजार 990 रुपये निकाले थे। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

डीएसपी ममता सौधा ने बताया कि सेक्टर सात निवासी गीता रानी ने शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 14 सितंबर को उसके फोन पर एक व्यक्ति का फोन आया। आरोपित ने उसे बातों में उलझा कर उसके एटीएम का ओटीपी नंबर पूछ लिया। उसके बाद उसके खाते से 61 हजार 990 रुपये निकल गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एएसआइ गुलजार सिंह को सौंपी। पुलिस ने मामले की जांच कर झज्जर के गांव मुबारकपुर निवासी रमेश कुमार को उसके घर पर रेड कर काबू किया।

chat bot
आपका साथी