चौथे दिन खेले गए सेमीफाइनल मैच

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी मे चल रही पांच दिवसीय आल इंडिया वॉलीबॉल महिला प्रतियोगिता के चौथे दिन सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहले सेमीफाइनल मैच के मुख्यातिथि अर्जुन अवार्डी वॉलीबाल खिलाड़ी अमीर सिंह रहे। इस मैच में एचपीयू शिमला ने एसआरएम विश्वविद्यालय चैन्नई को 3-0 से हराया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 20 Dec 2019 08:30 AM (IST)
चौथे दिन खेले गए सेमीफाइनल मैच
चौथे दिन खेले गए सेमीफाइनल मैच

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी मे चल रही पांच दिवसीय आल इंडिया वॉलीबॉल महिला प्रतियोगिता के चौथे दिन सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहले सेमीफाइनल मैच के मुख्यातिथि अर्जुन अवार्डी वॉलीबाल खिलाड़ी अमीर सिंह रहे। इस मैच में एचपीयू शिमला ने एसआरएम विश्वविद्यालय चैन्नई को 3-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में जिला वुशु प्रधान धर्मबीर मिर्जापुर मुख्यातिथि रहे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र व पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ को 3-1 से हराया। कुवि के खेल निदेशक डॉ. डीएस राणा ने बताया कि शुक्रवार को तीसरे व चौथे स्थान के लिए एसआरएम विश्वविद्यालय चैन्नई व पंजाब विश्वविद्यालय के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच एचपीयू शिमला व पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा वॉलबाल एसोसिएशन के सचिव सूबे सिंह, प्रतियोगिता निदेशक राज सिंह, कुलदीप सिंह, कुवि खेल परिषद के प्रधान डॉ. एमपी सिंह, महेंद्र सिंह, महावीर, बलकार सिंह, राजेश कुमार के साथ खेल विभाग के सभी कोच उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी