अधिकारी व कर्मचारी पार्टी में मशगूल, बिजली बिलों को लेकर भटकते रहे उपभोक्ता

समय सुबह साढ़े 11 बजे स्थान बिजली निगम कार्यालय। कार्यालय में घुसते ही हेल्प डेस्क पर उपभोक्ताओं की भीड़ थी। कोई बिजली बिल की शिकायत देने आया था तो कोई ब्याज माफी योजना के अंतिम दिन योजना का लाभ लेने के लिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jan 2020 09:59 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jan 2020 09:59 AM (IST)
अधिकारी व कर्मचारी पार्टी में मशगूल, बिजली बिलों को लेकर भटकते रहे उपभोक्ता
अधिकारी व कर्मचारी पार्टी में मशगूल, बिजली बिलों को लेकर भटकते रहे उपभोक्ता

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : समय सुबह साढ़े 11 बजे, स्थान बिजली निगम कार्यालय। कार्यालय में घुसते ही हेल्प डेस्क पर उपभोक्ताओं की भीड़ थी। कोई बिजली बिल की शिकायत देने आया था तो कोई ब्याज माफी योजना के अंतिम दिन योजना का लाभ लेने के लिए। कर्मचारी भूतल व प्रथम तल पर आ जा रहे थे। इसी बीच ढोल बचने लगी। पूछने पर पता चला कि आज निगम अधीक्षक सेवानिवृत्ति पार्टी है। एक कर्मचारी से पूछा तो उसने कहा कि आज विदाई पार्टी से कार्य दोपहर बाद ही होंगे। हालांकि आज सभी काउंटर खुले हुए हैं, ताकि ब्याज माफी योजना का उपभोक्ता लाभ उठा सकें। कार्यालय में अधिकतर ब्रांचों में कर्मचारी अपनी सीटों से नदारद मिले। सभी पार्टी में मशगूल रहे। फोटो संख्या : 16

17 हजार रुपये भरा था बिल

इंद्रा कॉलोनी से आई लक्ष्मी का कहना था कि उसने पिछले दिनों 17 हजार रुपये का बिजली बिल भरा था। दो कमरों के मकान का बिल अब 3200 रुपये आया है। ऐसे में इतना बिल कहां से भरे। शिकायत करने पर इसे ठीक नहीं किया जाता। फोटो संख्या : 17

24 हजार रुपये आया है बिजली का बिल

मोहन नगर निवासी सतनाम कौर का कहना था कि उसका बिजली बिल 24 हजार रुपये आया है। निगम के अधिकारी कह रहे हैं कि यह बिल ठीक है। अब किश्तों में इसे भरना पड़ रहा है। मगर आज अधिकारी ही नहीं हैं। ऐसे में दोबारा आना पड़ेगा। फोटो संख्या : 18

अच्छी है ब्याज माफी योजना

गोबिदगढ़ निवासी परमिद्र सिंह का कहना था कि निगम की ब्याज माफी योजना काफी अच्छी है। वे भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आए हैं। उन्होंने आवेदन किया है, मगर आज अधिकारी नहीं मिल रहे हैं। फोटो संख्या : 19

मीटर में नहीं आ रही रीडिग

पीएनबी कॉलोनी से आए जोगिद्र सिंह का कहना था कि उनके बिजली मीटर की रीडिग नहीं आ रही है। जिसके चलते एवरेज बेस पर बिल भेज दिया गया है। इस बार बिल 11 हजार रुपये भेजा गया है, जबकि सर्दी के मौसम में चार-पांच हजार रुपये से अधिक बिल नहीं आता। लंच के दौरान पार्टी में गए थे कर्मचारी

बिजली निगम के एसडीओ रणबीर देसवाल का कहना था कि लंच के दौरान विदाई पार्टी का आयोजन हुआ था। वे कार्यालय में मौजूद थे। ब्याज माफी योजना का अंतिम दिन था, जिसके चलते सायं पांच बजे तक कैश काउंटर खुले रहे उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी