कड़ाके की ठंड ने ली भावी शिक्षकों की परीक्षा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित एचटेट की परीक्षा का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 12:18 AM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 12:18 AM (IST)
कड़ाके की ठंड ने ली भावी शिक्षकों की परीक्षा
कड़ाके की ठंड ने ली भावी शिक्षकों की परीक्षा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित एचटेट की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 10830 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। जिनके लिए जिला प्रशासन की ओर से सुबह के सत्र में 15 और शाम के सत्र में लेवल थ्री के लिए 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वहीं मौसम खराब होने और तापमान के गिरने के बाद कड़ाके की ठंड परीक्षार्थियों की परीक्षा ले ली। परीक्षा शाम को साढ़े पांच बजे संपन्न हुई। उस समय तक सूर्य देवता भी अस्त हो चले थे। ऐसे में परीक्षार्थियों को सर्दी ने और कंपकंपा दिया। देर सांय राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई।

डीआरओ चांदी राम ने बताया कि परीक्षा शांति पूर्ण रही और किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। परीक्षा को शांतिपूर्ण कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परीधि में धारा 144 लगाई गई थी। परीक्षा के लिए 21 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे। बाक्स

कड़ी सुरक्षा और जांच के बाद हुई परीक्षा एचटेट की परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया गया। सुबह के सत्र में दस बजे से लेकर साढ़े 12 बजे तक और शाम के सत्र में तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए एक घंटा पहले तक एंट्री कराई गई। जिसके लिए परीक्षार्थियों की गहन जांच की गई। हालांकि कई महिला परीक्षार्थियों ने गहनों को निकालने पर एतराज जताया। कई महिलाओं के हाथों में बंधे धागे भी निकाले गए। बाक्स

शहर में रही जाम जैसी स्थिति

हजारों की संख्या में परीक्षार्थियों के शहर में आने के कारण शहर में जाम जैसी स्थिति बनी रही। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात संभालने के लिए 140 पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गई थी। उन्होंने यातायात को संभालने का प्रयास किया। शहर की मुख्य सड़कों पर दिन में निकलना मुश्किल रहा। जिसके कारण शहरवासियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाक्स

दूर परीक्षा केंद्र बने बड़ी मुश्किल

एचटेट की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की परीक्षा सुबह के सत्र में थी। उसके लिए दूर दराज से आने वाली परीक्षार्थी या तो रात को पहुंच गए। वहीं कई अल सुबह घर से निकले तो वे कुरुक्षेत्र में जल्दी पहुंच गए। शहर से दूर बने परीक्षा केंद्र में पहुंचना ही परीक्षार्थियों के लिए मुसीबत बना। प्रशासन की ओर से खेड़ी रामनगर के पास सहारा पब्लिक स्कूल और जयराम महिला महाविद्यालय में बनाए परीक्षा केंद्रों में जाने के लिए कोई यातायात के साधन नहीं मिल पाते। ऐसे में कई परीक्षार्थी वहां नहीं पहुंच पाए। बाक्स

महिलाओं की परीक्षा के साथ बच्चों की परीक्षा इतनी ठंड में कई महिलाएं परीक्षा देने के लिए आई तो उनके साथ उनके दूध मुहें बच्चों को भी लाना पड़ा। सुबह के सत्र में महिलाओं की परीक्षा थी तो परीक्षा केंद्रों के आसपास कई पिता और दादी या नानी बच्चों को भी संभाल रही थी। कई पिता ही अपने बच्चे को लिए खड़े थे और वे उन्हें ठंड से बचाने का प्रयास कर रहे थे। बाक्स

ब्लैक एंड व्हाइट रोलनंबर के कारण नहीं दे पाए परीक्षा

वहीं कई परीक्षार्थी ब्लैक एंड व्हाइट रोलनंबर लेकर परीक्षा स्थल पर पहुंच गए थे। जिसके बाद उन्हें परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं दी गई। महावीर जैन पब्लिक स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी परीक्षा के लिए आई तो, लेकिन रंगीन फोटो स्टेट नहीं लेकर आई। परीक्षार्थी ललिता, रितू और वंदना परीक्षा नहीं दे पाई। सोनू, सतबीर ¨सह, राजकुमार ने बताया कि उन्होंने मौके पर ही 50 रुपये में फोटो स्टेट करानी पड़ी।

उपायुक्त डॉ. एसएस फुलिया ने किया एचटेट परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता की परीक्षा को लेकर उपायुक्त डॉ. एसएस फुलिया ने जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से परीक्षा से संबंधित फीडबैक हासिल की ओर व्यवस्था के बारे में पूछा। डॉ. एसएस फुलिया ने कहा कि जिला में शिक्षक पात्रता की सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तथा सांय तीन बजे से लेकर 5 बजकर 30 मिनट के सत्र में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शिक्षक पात्रता की परीक्षा का आयोजन किया गया। सभी परीक्षा केंद्रों में शिक्षक पात्रता परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

chat bot
आपका साथी