समस्याओं से घिरे सिटी हार्ट सेक्टर 17 का निरीक्षण करने पहुंचे एचएसवीपी ईओ

समस्याओं से घिरे सिटी हार्ट सेक्टर 17 का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी सिद्धार्थ सिंह पहुंचे। पूरे दो घंटे तक उन्होंने सेक्टर का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 06:50 AM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 06:50 AM (IST)
समस्याओं से घिरे सिटी हार्ट सेक्टर 17 का निरीक्षण करने पहुंचे एचएसवीपी ईओ
समस्याओं से घिरे सिटी हार्ट सेक्टर 17 का निरीक्षण करने पहुंचे एचएसवीपी ईओ

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : समस्याओं से घिरे सिटी हार्ट सेक्टर 17 का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी सिद्धार्थ सिंह पहुंचे। पूरे दो घंटे तक उन्होंने सेक्टर का दौरा किया। इस दौरान शौचालय में गंदगी देख मौके पर ही स्वीपर को बुलाकर सफाई कराई। शौचालय की हालत देखकर उनके मुंह से भी कई बार निकला की स्थिति बहुत खराब है। पार्क की हालत देखकर उन्होंने तुरंत जेई को मौके पर बुलाया और इस पर जवाब मांगा। उन्होंने पार्क को तुरंत साफ करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पार्क के साथ बह रहे सीवर के पानी को दिखाते हुए बोला कि ये हालात हैं। इस पर उन्होंने जल्द ही संज्ञान लेने की बात की। उन्होंने पार्क के साथ लगते एक एससीओ की जमीन पर गंदगी को देख एससीओ मालिक के खिलाफ नोटिस निकालने के आदेश भी दिए। इस दौरान उनके साथ सुपरिटेंडेंट यशपाल शर्मा, जेई प्रवीण व रजनीश मौजूद रहे। पक्की जगह पत्ते गिरे तो सफाईकर्मी के और कच्चे में गिरे तो माली के

दरअसल सेक्टर 17 शहर के बिल्कुल नजदीक है। यह पूर्ण रूप से व्यावसायिक सेक्टर है। यहां बड़ी-बड़ी कंपनियों के शोरूम और कई पिज्जा हट हैं। इसके चलते बड़ी संख्या में यहां भीड़ रहती है। पार्क में शहर और आसपास की कॉलोनियों से सैर करने के लिए सुबह व शाम को बड़ी संख्या में लोग आते हैं। मगर पार्क की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। जब संपदा अधिकारी ने स्थिति को देखा तो जेई प्रवीण से इस पर जवाब मांगा। एसोसिएशन के प्रधान राजेश्वर गोयल ने बताया कि पत्ते अगर पक्की जगह पर गिरते हैं तो माली बोलते हैं कि सफाई कर्मी साफ करेगा और अगर कच्चे में गिरता है तो सफाई कर्मी कहता है कि यह माली साफ करेगा। इस तरह से गंदगी बढ़ रही है। उन्होंने तुरंत सफाई करने के आदेश दिए। सीवर था लीक, टैक्सी स्टैंड के पीछे जोहड़ बना हुआ दिखाई दिया

सेक्टर-17 की हालत देखकर उन्होंने कई अधिकारियों को इस संबंध में सफाई करने के निर्देश दिए। जब वे यहां पहुंचे तो वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सीवर लीक होने की वजह से गंदा पानी सड़क पर आ जाता है। इसके अलावा उन्हें टैक्सी स्टैंड के पीछे खाली जगह पर बने पानी के जोहड़ की स्थिति से भी अवगत कराया गया। रेहड़ी फड़ी वालों द्वारा सेक्टर के शौचालय से बिजली चुराने की समस्या भी उनके सामने रखी गई। अब उम्मीद जगी सेक्टर-17 की हालत सुधरने की : प्रधान

एसोसिएशन के प्रधान राजेश्वर गोयल ने बताया कि एसोसिएशन और दुकानदारों की सेक्टर में गंदगी, अतिक्रमण और सीवर लीकेज से जुड़ी कई तरह की समस्याएं थीं, जिनके बारे में संपदा अधिकारी अवगत कराया गया था। बुधवार को वे खुद यहां पर पहुंचे और उन्होंने करीब दो घंटे तक बारीकी से सारी समस्याओं को देखा। इस दौरान उन्होंने कई अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। अब उम्मीद जगी है कि सेक्टर-17 की हालत कुछ सुधरेगी।

chat bot
आपका साथी