योग्यता के आधार पर किया विद्यार्थी परिषद् का गठन

-डीएवी शताब्दी स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह संवाद सहयोगी, शाहाबाद : डीएवी शताब्दी स्कूल में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jul 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jul 2017 03:00 AM (IST)
योग्यता के आधार पर किया विद्यार्थी परिषद् का गठन
योग्यता के आधार पर किया विद्यार्थी परिषद् का गठन

-डीएवी शताब्दी स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह संवाद सहयोगी, शाहाबाद : डीएवी शताब्दी स्कूल में विद्यार्थी परिषद का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य कंवल गाबा, बलदेव राज सेठी, डॉ. नरेंद्र बंसल, वक्की सेठी ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। विद्यार्थी परिषद का गठन शैक्षणिक योग्यता, ईमानदारी, निष्ठा, अनुशासन व क‌र्त्तव्य परायणता के आधार पर किया गया। इसमें हेड ब्वाय शिवम, हेड गर्ल दीया चावला, खेलकूद कप्तान आशिमा, निरजानंद सदन में कप्तान जैनिश, उपकप्तान अंकिता, खेलकूद कप्तान आरती, खेलकूद उपकप्तान संचित, अनुशासन कप्तान सहजदीप, उपकप्तान अर्शदीप, सांस्कृतिक कप्तान चिराग चुने गए। इसी तरह दयानंद सदन में कप्तान अनुराग, उपकप्तान आकांक्षा, खेलकूद कप्तान प्रभात, उपखेलकूद कप्तान हर्ष सैनी, अनुशासन कप्तान व उपकप्तान दीक्षन व उर्मिला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए गुरलीन ने शपथ ली। हंसराज सदन में कप्तान निकिता, उपकप्तान पलक, खेलकूद कप्तान व उपकप्तान गगन व तरनदीप, अनुशासन कप्तान व उपकप्तान वंशिका व मुस्कान, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए लक्षिता ने शपथ ली। श्रद्धानंद सदन में कप्तान अशमीत, उपकप्तान परनीत, खेलकूद कप्तान व उपकप्तान गुरजशन व सचिन, अनुशासन कप्तान व उपकप्तान खुशी व श्रुति, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अनित ने शपथ ग्रहण की। विद्यार्थियों की तरफ से की तरफ से शिवम, दीया चावला व पलक ने परिषद् का नेतृत्व ईमानदारी से करने का आश्वासन दिया। पार्षद बलदेव राज सेठी ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि जब नेतृत्व का मौका मिले तो इसे बखूबी करो, ताकि जिन अपेक्षाओं के साथ जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरा किया जा सके।

chat bot
आपका साथी