भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए सभी विभागों को बनाया जाए फेसलेस : सिगला

संवाद सहयोगी पिपली हरियाणा राइस मिलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन ज्वैल सिगला ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सभी विभागों को फेसलेस बनाने और सभी सरकारी कार्य 100 प्रतिशत ऑनलाइन करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 08:49 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 06:37 AM (IST)
भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए सभी विभागों को बनाया जाए फेसलेस : सिगला
भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए सभी विभागों को बनाया जाए फेसलेस : सिगला

संवाद सहयोगी, पिपली :

हरियाणा राइस मिलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन ज्वैल सिगला ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सभी विभागों को फेसलेस बनाने और सभी सरकारी कार्य 100 प्रतिशत ऑनलाइन करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे व्यापारियों को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। हालांकि केंद्र सरकार ने काफी कार्यों को ऑनलाइन किए जाने से उन विभागों में भ्रष्टाचार शून्य हो गया है, लेकिन अभी भी कई ऐसे कार्य ऑनलाइन नहीं किए गए, जिनके चलते व्यापारियों का भ्रष्ट अधिकारियों से सामना होता है। वह मंगलवार को पिपली स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को मजबूरन सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं और अधिकारियों द्वारा इसकी एवज में उनसे रिश्वत की मांग की जाती है। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अधिकारी देश को दीमक की तरह चाट रहे हैं, जिससे देश की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए भ्रष्टाचार की शिकायतों का निदान के लिए एक निश्चित अवधि में करने की जिम्मेवारी तय होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अधिकारी की गई शिकायत की लंबे समय तक कार्रवाई नहीं होती, बल्कि व्यापारी को ही भ्रष्टाचार का शिकार होना पड़ता है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि भ्रष्टाचार की शिकायत को सात दिन में निपटा देना चाहिए ताकि भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसी जा सके। इस मौके पर विनोद गोयल, राजेंद्र रहेजा, प्रमोद धवन, मुकेश अग्रवाल, राजेंद्र गर्ग, सतविद्र सिंह काला, रमन मित्तल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी