राजकीय प्राथमिक पाठशाला में मनाया गया पुस्तक दान अभियान

राजकीय प्राथमिक पाठशाला हथीरा में बुधवार को पुस्तकालय सप्ताह के अंतिम दिन पुस्तक दान अभियान मनाया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य शिक्षिका स्नेहलता ने विद्याíथयों से यादा से यादा पुस्तकें पढ़ने का आह्वान किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 11:00 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 11:00 AM (IST)
राजकीय प्राथमिक पाठशाला में मनाया गया पुस्तक दान अभियान
राजकीय प्राथमिक पाठशाला में मनाया गया पुस्तक दान अभियान

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

राजकीय प्राथमिक पाठशाला हथीरा में बुधवार को पुस्तकालय सप्ताह के अंतिम दिन पुस्तक दान अभियान मनाया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य शिक्षिका स्नेहलता ने विद्याíथयों से ज्यादा से ज्यादा पुस्तकें पढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पुस्तकें ही मनुष्य के सबसे अच्छी मित्र हैं। पुस्तकों से मित्रता करने वाले को अपने जीवन में कामयाबी जरूर मिलती है। इस मौके पर कहानी सुनाना,सुनना, पढ़ने व पढ़ाने की गतिविधियां आयोजित करवाई गई। स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान किरण देवी ने भी स्कूल शिक्षकों की इस प्रयास की सराहना की। शिक्षक सूबे सिंह ने अपनी निजी लाइब्रेरी से पांच पुस्तकें पाठशाला में दान की। उन्होंने कहा कि इन पुस्तकों को बेहतर उपयोग इन नई पीढ़ी के हाथों में ही हो सकता है।

chat bot
आपका साथी