गांवों में पहुंच मतदाताओं को जागरूक कर रहा मतदाता प्रचार रथ : फुलिया

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. एसएस फुलिया ने कहा कि प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूचि में होना जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 12:32 AM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 12:32 AM (IST)
गांवों में पहुंच मतदाताओं को जागरूक कर रहा मतदाता प्रचार रथ : फुलिया
गांवों में पहुंच मतदाताओं को जागरूक कर रहा मतदाता प्रचार रथ : फुलिया

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. एसएस फुलिया ने कहा कि प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूचि में होना जरूरी है। जिस भी मतदाता का नाम सूचि में शामिल नहीं होगा वह अपने वोट का प्रयोग नहीं कर सकेगा। इसलिए वोट डालने के लिए मतदाता सूचि में नाम होना जरूरी है। प्रत्येक मतदाता को अपने वोट की स्थिति को देखने के लिए मतदाता सूचि का अवलोकन करना चाहिए। इतना ही नहीं वोट से संबधित तमाम जानकारी टोल फ्री नंबर 1950 से भी ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दलों को अपने बूथ स्तर के एजेंटों की मदद से लोगों को जागरूक करना चाहिए ताकि सभी मतदाता अपना नाम मतदाता सूचि में जांच सके। जिस मतदाता का नाम सूचि में होगा वही मतदाता वोट डाल सकेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में मतदाताओं को इलेक्ट्रोनिक वो¨टग मशीन की विश्वसनीयता कार्य प्रणाली के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग लोकसभा निर्वाचनों के साथ राज्य विधानसभाओं के लिए होने वाले आगामी निर्वाचनों के दौरान भी सभी मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत वीवीपैट युक्त ईवीएम का प्रयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।

chat bot
आपका साथी