साइकिल पर 230 किलोमीटर दिल्ली पहुंचा किसान, आंदोलनरत किसानों की सेवा की

किसान आंदोलन के दौरान समाजसेवी लोग भी अपने-अपने तरीके से सेवा कार्य में लगे हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Dec 2020 06:20 AM (IST) Updated:Thu, 10 Dec 2020 06:20 AM (IST)
साइकिल पर 230 किलोमीटर दिल्ली पहुंचा किसान, आंदोलनरत किसानों की सेवा की
साइकिल पर 230 किलोमीटर दिल्ली पहुंचा किसान, आंदोलनरत किसानों की सेवा की

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : किसान आंदोलन के दौरान समाजसेवी लोग भी अपने-अपने तरीके से सेवा कार्य में लगे हुए हैं। इन्हीं में से एक पंजाब के पटियाला के गांव जोगीपुर निवासी कमलजीत सिंह भी है। कमलजीत सिंह ने पटियाला से दिल्ली तक का 230 किलोमीटर का सफर साइकिल से पूरा किया और किसान आंदोलन में पहुंचकर जलसेवा की।

दिल्ली से वापस जाते समय बुधवार को शाहाबाद पहुंचे कमलजीत सिंह ने बताया कि वह पटियाला के गांव जोगीपुर का रहने वाला है और पांच दिसंबर को सुबह पांच बजे साइकिल पर पटियाला से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। वह करीब 16 घंटे के सफर के बाद रात को नौ बजे दिल्ली किसानों के बीच पहुंच गया था। साइकिल पर दिल्ली जाने का विशेष कारण बताते हुए कमलजीत सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते कई जगह सड़कें जाम होने के चलते ट्रालियों या अन्य वाहनों से किसानों के बीच पहुंचना मुश्किल था। इसलिए वह अपने साइकिल के पीछे छोटी रेहड़ी जोड़कर कर इसमें पानी की पेटियों को लाद कर किसानों तक पेयजल लेकर पहुंचा। कमलजीत सिंह ने बताया कि तीन दिनों की सेवा के बाद नौ दिसंबर को वह सुबह पांच बजे पटियाला के लिए निकला और दोपहर 1:30 पर शाहाबाद और रात को करीब नौ बजे पटियाला पहुंचेगा। कमलजीत ने कहा कि वह नौकरीपेशा है और अपने कार्यालय भी साइकिल पर ही आता-जाता है। घर से उसके कार्यालय की दूरी 30 किलोमीटर है। कमलजीत सिंह ने कहा कि मानवता की सेवा में ही सबसे बड़ा सुख है इसलिए जब भी मौका मिलता है तो सेवा कार्य अवश्य करता है।

chat bot
आपका साथी