भारोत्तोलन, मुक्केबाजी और कबड्डी के मुकाबलों में खूब दिखाया दम

68वें अखिल भारतीय पुलिस रेसलिग क्लस्टर के तहत रोचक मुकाबले हुए। मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस परिसर में भारोत्तोलन मुकाबलों में 61 किग्रा भारवर्ग में बीएसएफ के प्रथाप जी 128 किग्रा उठाकर प्रथम सीआइएसएफ के चौधरी भोलानाथ व बीएसएफ के सुरजीत क्रमश 127 व 126 किग्रा भार उठाकर द्वितीय व तृतीय रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 06:35 AM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 06:35 AM (IST)
भारोत्तोलन, मुक्केबाजी और कबड्डी के मुकाबलों में खूब दिखाया दम
भारोत्तोलन, मुक्केबाजी और कबड्डी के मुकाबलों में खूब दिखाया दम

जागरण संवाददाता, करनाल: 68वें अखिल भारतीय पुलिस रेसलिग क्लस्टर के तहत रोचक मुकाबले हुए। मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस परिसर में भारोत्तोलन मुकाबलों में 61 किग्रा भारवर्ग में बीएसएफ के प्रथाप जी 128 किग्रा उठाकर प्रथम, सीआइएसएफ के चौधरी भोलानाथ व बीएसएफ के सुरजीत क्रमश: 127 व 126 किग्रा भार उठाकर द्वितीय व तृतीय रहे। 55 किग्रा. में सीआरपीएफ के विक्रम कुमार ने 110 किग्रा वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तो बीएसएफ के शिन्दे शिवाजी और दीपक सुतार क्रमश: द्वितीय व तृतीय रहे।

महिलाओं के कबड्डी मुकाबलों में ग्रुप ए में एसएसबी ने छतीसगढ़ पुलिस की टीम को 43-14 से, हरियाणा ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को 50-03 से व एसएसबी ने जम्मू-कश्मीर को 48-10 से हराया। ग्रुप बी में पंजाब पुलिस ने सीआइएसएफ को 42-19, कर्नाटक ने हिमाचल को 36-16 और पंजाब ने कर्नाटक को 27-13 से हराया। ग्रुप सी में सीआरपीएफ व राजस्थान 23-23 अंक के साथ बराबरी पर रहे तो गोवा ने मध्यप्रदेश को 43-04 से और राजस्थान ने गोवा को 72-12 से हराया।

ग्रुप डी में महाराष्ट्र ने हिमाचल को 35-09, तमिलनाडू ने उतरप्रदेश को 39-22 से व महाराष्ट्र ने तमिलनाडू को 34-16 से हराया।

पुरुष कबड्डी ग्रुप मुकाबलों में राजस्थान ने आन्ध्र प्रदेश को 59-19, हरियाणा ने छत्तीसगढ़ को 38-13, एसएसबी ने उतरप्रदेश को 45-25, पंजाब ने आइटीबीपी को 39-29, महाराष्ट्र ने छतीसगढ़ को 37-03, बीएसएफ ने झारखंड को 43-11, तमिलनाडू ने तेलंगाना को 28-17, सीआरपीएफ ने ओडिशा को 46-13, मणिपुर ने त्रिपुरा को 29-25 व वेस्ट बंगाल ने जम्मू-कश्मीर को 40-25 से हराया।

सीआइएसएफ ने मध्यप्रदेश को 26-17, एसएसबी ने गोआ को 44-12, पंजाब ने उत्तराखंड को 28-19, सीआरपीएफ ने त्रिपुरा को 26-10, महाराष्ट्र ने बंगाल को 29-12, सीआइएसएफ ने चण्डीगढ़ को 27-03, तमिलनाडु ने पुडुचेरी को 24-10, एसएसबी ने हिमाचल प्रदेश को 49-23, पंजाब ने बिहार को 28-15, राजस्थान ने दिल्ली को 42-20 और महाराष्ट्र ने जम्मू-कश्मीर को 33-08 से पराजित किया।

महिला मुक्केबाजी में 45-48 भारवर्ग में सीआइएसएफ की केएम वर्षा चौधरी ने एसएसबी की एन जरीना देवी को हराया। असम राइफल्स की सुदेश ने महाराष्ट्र की तरनुम मुला, सीआरपीएफ की कोइजम बिनादेवी ने तमिलनाडु की धाना लक्ष्मी, बीएसएफ की पूजा ने हरियाणा की मोनिका और आइटीबीपी की दीपा बिष्ट ने उत्तराखंड की प्रियंका को हराया। 48-51 किग्रा भारवर्ग में पंजाब पुलिस की शविन्द्र कौर ने असम राइफल्स की शीला देवी, बीएसएफ की वनलापोती ने उत्तराखंड की पायल तोमर और तमिलनाडु की पूमागल ने छत्तीसगढ़ की मीनाक्षी चन्देल को मात दी। 51-54 किग्रा भारवर्ग में पंजाब पुलिस की दलजीत कौर ने तमिलनाडु की सी. सुविथरा, छत्तीसगढ़ की प्रियंका ठाकुर ने राजस्थान की सरोज, असम राइफल्स की एच जमुना चानू ने सीआरपीएफ की नेहा टोकस, बीएसएफ की सोनू ने आइटीबीपी की प्रियंका और सीआइएसएफ की एम मीनाकुमारी देवी ने एसएसबी की पुष्पा देवी को हराया।

पुरुष मुक्केबाजी में 52-56 किग्रा भारवर्ग में सीआइएसएफ के संदीप ने तेलंगाना के पी नागराज, बीएसएफ के एल जेम्स बांड ने एसएसबी के हरजीत, सीआरपीएफ के वंजोत ने जम्मू-कश्मीर के संदीप, तमिलनाडु के एस नागराज ने छत्तीसगढ़ के अभय मिश्रा, पंजाब के इकबीर सिंह ने नागालैंड के टोखेटो, असम राइफल्स के टी थवामा ने मिजोरम के लरीमा चुंगा को, आइटीबीपी के अंदीप कुमार ने उत्तराखंड के सूरज और राजस्थान के कपिल ने हिमाचल के हितेश को पराजित किया।

56-60 भारवर्ग में सीआइएसएफ के अनुभव ने एसएसबी के अरविन्द्र, असम राइफल्स के वाम्भुदीन ने राजस्थान के हेमन्त, आइटीबीपी के महेन्द्र ने तमिलनाडु के एम प्रताप, बंगाल के प्रकाश ने सीआरपीएफ के अजय झा, हरियाणा के संदीप ने छत्तीसगढ़ के किशोर, उत्तराखंड के अमित ने उत्तर प्रदेश के रविन्द्र और बीएसएफ के बिजेन्द्र ने मणिपुर के एच भास्कर को हराया।

-----------------------

कबड्डी में 46 टीमें कर रहीं प्रतिभाग

प्रतियोगिता के तहत कबड्डी में महिला खिलाड़ियों की 16 टीमें चार ग्रुप में विभाजित हैं। जबकि पुरुषों की 30 टीम आठ वर्गों में विभाजित हैं। ग्रीको रोमन कुश्ती के 60 किग्रा भार वर्ग में 15 खिलाड़ी व 77 किग्रा भारवर्ग में 30 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी