वित्त मंत्री को पायलट करने के लिए खड़ी पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार, तीन पुलिसकर्मी घायल

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को पायलट करने के लिए नेशनल हाईवे पर खड़ी पुलिस की एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। घटना में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 10:14 AM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 06:56 AM (IST)
वित्त मंत्री को पायलट करने के लिए खड़ी पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार, तीन पुलिसकर्मी घायल
वित्त मंत्री को पायलट करने के लिए खड़ी पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार, तीन पुलिसकर्मी घायल

जागरण संवाददाता, करनाल : वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को पायलट करने के लिए नेशनल हाईवे पर खड़ी पुलिस की एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। घटना में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। एक अन्य चालक को भी चोटें आई। आरोपित चालक फरार हो गया।

सुबह करीब साढ़े पांच बजे वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को चंडीगढ़ की ओर जाना था। काफिले को पायलट करने के लिए पुलिस की स्कार्पियो गांव उचाना के पास खड़ी थी। इसमें एएसआइ बलवंत सिंह, हवलदार प्रदीप कुमार व चालक कुलदीप सवार थे। इसी दौरान वहां आलू से भरा एक ट्रक आया। इसके बाद पीछे तेज रफ्तार से आ रहे सरिये से भरे दूसरे ट्रक ने इसमें टक्कर मार दी। इससे आगे वाला ट्रक पुलिस की गाड़ी से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस की गाड़ी सड़क किनारे पलट गई और ट्रक के नीचे घुस गई। हालांकि बड़ा हादसा टल गया, लेकिन तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए, वहीं एक ट्रक चालक कुरुक्षेत्र वासी जसविद्र को भी गंभीर चोटें आई। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बाद में वित्त मंत्री को दूसरी गाड़ी से पायलट किया गया।

आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ की जा रही कार्रवाई : अजायब

पुलिस अधिकारी अजायब सिंह ने कहा कि आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी