पौधों के रखरखाव का लिया संकल्प

भारत विकास परिषद अभिमन्यु शाखा से जुड़े बच्चों ने अपना पार्क प्रेमनगर में पौधों को पानी देकर उनके रखरखाव का संकल्प लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Jun 2019 07:45 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2019 06:49 AM (IST)
पौधों के रखरखाव का लिया संकल्प
पौधों के रखरखाव का लिया संकल्प

जागरण संवाददाता, करनाल : भारत विकास परिषद अभिमन्यु शाखा से जुड़े बच्चों ने अपना पार्क प्रेमनगर में पौधों को पानी देकर उनके रखरखाव का संकल्प लिया। बच्चों ने अपने-अपने पौधे सिलेक्ट किए और रोजाना इन्हें पानी देने की शपथ ली। बच्चों ने नारा दिया कि पशु पक्षी हैं धरती की शान, पेड़ हैं पर्यावरण की जान का नारा दिया तथा सांसें हो रही कम आओ पौधे लगाएं हम। इस मौके पर अभिमन्यु शाखा अध्यक्ष मणिका चोपड़ा ने कहा कि बच्चों ने अपनी मर्जी से नेक पहल की है। बच्चे पार्क में खेलने के लिए आते हैं। वह खेलने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस पांच जून को मनाया जाता है, लेकिन हमें यह ध्यान रखना चाहिए पौधे पूरा वर्ष लगाए जाने चाहिएं और इनकी देखभाल अपने बच्चों और मित्रों की तरह करें। प्रकृति से छेड़छाड़ पर रोक लगनी चाहिए। इस अवसर पर भौर, पोरूष, दीप, भव्या, वीर प्रताप, गर्वित, लविश, नियति व उदीप आर्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी