सड़क के लिए आए पत्थरों चोरी, कालोनी से मिले

संवाद सूत्र, तरावड़ी तरावड़ी के अंजनथली रोड पर पीडब्लयूडी. बीएंडआर करनाल द्वारा नव निि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 May 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 28 May 2017 03:00 AM (IST)
सड़क के लिए आए पत्थरों चोरी, कालोनी से मिले
सड़क के लिए आए पत्थरों चोरी, कालोनी से मिले

संवाद सूत्र, तरावड़ी

तरावड़ी के अंजनथली रोड पर पीडब्लयूडी. बीएंडआर करनाल द्वारा नव निर्मित सड़क से पूर्व में बनी ब्लाक पत्थरों की सड़क के पत्थरों को लगभग पिछले दो महीनों से सड़क के दोनों तरफ लोगों के घरों व दुकानों के सामने रखा हुआ था। पत्थरों की चोरी का अंदेशा होने पर करप्शन कंट्रोल आर्गेनाइजेशन के तरावड़ी अध्यक्ष जगपाल बालन ने आरटीआई लगा जानकारी मांगी तो विभाग हरकत में आ गया। अधिकारियों को तरावड़ी की एक कॉलोनी में पत्थरों के पड़े होने की जानकारी मिलने पर जांच पड़ताल भी की गई। कॉलोनी में पड़े पत्थरों को कब्जे में ले लिया गया है। विभाग के कार्यकारी अभियंता दलेल ¨सह ने कहा कि पुलिस को सूचित कर एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। चोरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। करप्शन कंट्रोल आर्गनाइजेशन के तरावड़ी अध्यक्ष जगपाल बालन ने बताया कि हमें निडरता से भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। जगपाल ने कहा कि इस मामले की तह तक जांच करवाकर दोषियों को सजा दिलवाने में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी