छह हजार की रिश्वत लेते एसआइ गिरफ्तार

निसिग थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को विजिलेंस टीम ने छह हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपित सब इंस्पेक्टर ने यह रकम चोरी किए गए कैंटर की तलाश करने के लिए ली थी। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया जिसे वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 08:17 AM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 08:17 AM (IST)
छह हजार की रिश्वत लेते एसआइ गिरफ्तार
छह हजार की रिश्वत लेते एसआइ गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, करनाल : निसिग थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को विजिलेंस टीम ने छह हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपित सब इंस्पेक्टर ने यह रकम चोरी किए गए कैंटर की तलाश करने के लिए ली थी। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया, जिसे वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा। गांव गोंदर वासी संदीप ने विजिलेंस को शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया था कि विधानसभा चुनाव के दिन 21 अक्टूबर को उसका 1109 कैंटर चोरी कर लिया था। तलाश के बावजूद कैंटर कहीं नहीं मिला तो उसने निसिग थाने में मामला दर्ज कर करवा उसकी तलाश किए जाने की गुहार लगाई। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सौंपी गई। संदीप ने आरोप लगाए कि अशोक कुमार ने कैंटर की तलाश करने के लिए आठ हजार रुपये की मांग की जबकि वह बार-बार थाने के चक्कर लगाने को मजबूर होता रहा। वह कैंटर से ही अपने परिवार का पोषण कर रहा था और जब जांच अधिकारी के बार-बार आठ हजार रुपये की मांग की गई तो उसने दो हजार रुपये करीब 20 दिन पहले दे दिए। वहीं विजिलेंस एसपी श्याम लाल ने इंस्पेक्टर कनुप्रिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और योजना के अनुसार सब इंस्पेक्टर को ठंडी सड़क पर एक्सिस बैंक के समीप एक मिठाई की दुकान पर पैसे लेने के लिए बुलाया गया। करीब पौने छह बजे दो-दो हजार के तीन नोट जैसे ही संदीप ने उसे थमाए तो इशारा मिलते ही टीम ने उसे काबू कर लिया और निशान लगे नोट भी बरामद कर लिए। हालांकि इस दौरान सब इंस्पेक्टर ने सफाई देने की कोशिश की, लेकिन विजिलेंस टीम उसे अपने साथ ले गई तो वहीं देर रात उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया। एसपी श्याम लाल ने बताया कि आरोपित सब इंस्पेक्टर को वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी