किसी नेता नहीं बल्कि कांग्रेस की विचारधारा का प्रचार प्रसार करें : रणदीप सुरजेवाला

जागरण संवाददाता करनाल कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव कर्नाटक कांग्रेस के प्रभार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 05:12 AM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 05:12 AM (IST)
किसी नेता नहीं बल्कि कांग्रेस की विचारधारा का प्रचार प्रसार करें : रणदीप सुरजेवाला
किसी नेता नहीं बल्कि कांग्रेस की विचारधारा का प्रचार प्रसार करें : रणदीप सुरजेवाला

जागरण संवाददाता, करनाल : कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव, कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी व कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रणदीप सुरजेवाला का बुधवार को करनाल में अभिनंदन किया गया। नमस्ते चौक पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरेश गुप्ता मतलौडा की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रणदीप सुरजेवाला का अभिनंदन किया। कांग्रेस नेता सुखराम बेदी ने रणदीप सुरजेवाला को कृपाण भेंट की। रणदीप सुरजेवाला ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि किसी नेता नहीं बल्कि कांग्रेस की विचारधारा का प्रचार-प्रसार करें। कांग्रेस की विचारधारा ही हरियाणा व देश को आगे लेकर जाएगी। भाजपा सरकार ने देश को कई सदियों पीछे धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी व्यक्तियों से बड़ी है, पार्टी को अपनी मां समझें। मीडिया से बातचीत में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अब जो लड़ाई है वो राजनीतिक नहीं रही बल्कि यह देश के मुट्ठीभर पूंजीपतियों तथा किसान और गरीब तबके के बीच की है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति किसान और खेत खलियान के साथ नहीं खड़ा होगा इतिहास उसे माफ नहीं करेगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा देश की जनता को पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है। उन्होंने इन सरकारों के खिलाफ न्यायिक संघर्ष और लड़ाई का आह्वान किया। यह भी कहा कि संघर्ष करके दिल्ली और हरियाणा सरकार को चलता करना होगा। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बड़ौदा में फिर से कांग्रेस जीतेगी और भाजपा के दांत खट्टे होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग हरियाणा की खेती को गिरवी रखना चाहते हैं। किसान और गरीब तबके को गुलाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इन लोगों के खिलाफ हमें मिलकर लड़ना है और तख्ता पलटना होगा। इस अवसर पर सुखराम बेदी, संजीव कांबोज, जोगिद्र वाल्मीकि, राजेंद्र नंबरदार, रोहित जोशी, रामपाल, डा. राजकिशन शर्मा, विजय सैनी, गुरप्रीत सिंह, राजबीर चीमा, जगपाल, समेर सैनी, किरणपाल गर्ग, पदम गुप्ता, रामकुमार गुर्जर, राजू जिदल, दिनेश, गुरबाज लाडी, बिट्टू संधु व अश्वनी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी