पोस्को एक्ट में जमानत पर बाहर आरोपित पर हमला, कार तोड़ने का भी आरोप

संवाद सहयोगी घरौंडा अपहरण व पोस्को एक्ट में जमानत पर बाहर आए एक व्यक्ति पर हमला करन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:31 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:31 AM (IST)
पोस्को एक्ट में जमानत पर बाहर आरोपित पर हमला, कार तोड़ने का भी आरोप
पोस्को एक्ट में जमानत पर बाहर आरोपित पर हमला, कार तोड़ने का भी आरोप

संवाद सहयोगी, घरौंडा : अपहरण व पोस्को एक्ट में जमानत पर बाहर आए एक व्यक्ति पर हमला करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। यमुनानगर जिले के तिगरा गांव के रहने वाला देवेंद्र कुमार अपहरण व पोस्को एक्ट में जमानत पर है। देवेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह बीती 11 जुलाई को अपनी कार से कहीं जा रहा था। कैरवाली गांव के पास आधा दर्जन लोगों ने उसकी गाड़ी को रोका और उस पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। आरोपितों ने उसकी कार को भी भारी नुकसान पहुंचाया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल अवस्था में उसे किसी ने सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने जय कुमार, राजकुमार, बीर सिंह, रणधीर, अश्वनी, हसनपुर रोड निवासी दीपक, धर्मबीर कालोनी निवासी अभिषेक, वार्ड-11 निवासी रिकू के खिलाफ विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि देवेंद्र ने अपने साथ मारपीट होने की शिकायत दी है। देवेंद्र पोस्को व धारा 365 के आरोप में जमानत पर है। शिकायत के आधार पर उक्त आरोपित लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी