पीएचसी पर ताला, फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

संवाद सहयोगी, असंध कस्बे के गांव सालवन में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सफेद हाथी के समान बना है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का दर्जा मिलने के बाद भी यहां पर लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। सरकार ने दावा किया था कि तमाम तरह की स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 01:51 AM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 01:51 AM (IST)
पीएचसी पर ताला, फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
पीएचसी पर ताला, फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

संवाद सहयोगी, असंध

कस्बे के गांव सालवन में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सफेद हाथी के समान बना है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का दर्जा मिलने के बाद भी यहां पर लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। सरकार ने दावा किया था कि तमाम तरह की स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है। सोमवार को ग्रामीणों ने पीएचसी पर ताला लटका देखा तो उन्होंने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना है कि जिस डॉक्टर की ड्यूटी विभाग ने रात की लगाई है वे यहां नहीं मिलते। उन्होंने आरोप लगाया कि रात्रि के समय अगर प्रसव पीड़ा होने पर कोई महिला आती है तो उसको अस्पताल के गेट पर ताला लगा हुआ मिलता है। युवा मोहित राणा, नलनीश, सुनील, संग्राम, मोहन,दीपक, पपन आदि ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी ग्रामीणों को इसका फायदा नहीं मिल रहा। समय पर नहीं पहुंचते डॉक्टर

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में कोई भी डॉक्टर समय पर नहीं पहुंचता। मरीजों को घंटो इंतजार करने के बाद दवाई दी जाती है। कई बार तो दवाई न मिलने के कारण खाली हाथ ही मरीजों को लौटना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाए कि डॉक्टर मंडली बनाकर बैठे हुए बाते करते रहते है और मरीज दवाई के लिए इंतजार में खड़े रहते है।

chat bot
आपका साथी