हर मौसम में स्वच्छता होना जरूरी : रेणुबाला

जागरण संवाददाता करनाल केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 06:29 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 06:29 AM (IST)
हर मौसम में स्वच्छता होना जरूरी : रेणुबाला
हर मौसम में स्वच्छता होना जरूरी : रेणुबाला

जागरण संवाददाता, करनाल: केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के आदेशानुसार संस्थान में स्वच्छता ही सेवा-स्वच्छ भारत अभियान के अंर्तगत 31 दिसंबर को समापन समारोह तथा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया। सर्वप्रथम संस्थान के निदेशक डा. प्रबोध चंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि रेणु बाला गुप्ता, मेयर नगर निगम करनाल का स्वागत किया। साफ-सफाई के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि स्वच्छता जीवन का आवश्यक अंग है। मुख्य अतिथि रेणु बाला गुप्ता ने कहा की हर मौसम में स्वच्छता का होना बहुत जरूरी है। महात्मा गांधी ने देश को स्वच्छता का संदेश दिया था। यदि हमारा देश स्वच्छ होगा तभी यहां के नागरिको का स्वास्थ्य अच्छा होगा। हमारे शहर करनाल का नाम हरियाणा में पहले पायदान पर आ चुका है। उन्होंने कहा की हमें कूड़ा-कर्कट की कंपोस्ट खाद बनानी चाहिए। पालीथिन बैग का प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होने संस्थान द्वारा 50 गांव गोद लेकर उनमें अनुसंधान के साथ-2 स्वच्छता अभियान चलाने की प्रशंसा की। उन्होने आशा व्यक्त की कि स्वच्छता के मामले में हमारा शहर करनाल राष्ट्रीय स्तर पर नंबर एक पर अवश्य आएगा। उन्होने तथा निदेशक महोदय ने स्वच्छता प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया तथा गांव बुढनपुर की स्वयं सहायता समूह की 16 महिलाओं को स्वरोजगार द्वारा जीविका कमाने के लिए सिलाई मशीने वितरित की। उन्होने संस्थान में नगर निगम द्वारा ओपन एयर जिम लगावाने की घोषणा भी की। प्रभागाध्यक्ष डा. अनिल कुमार ने कहा की स्वच्छता, निर्मलता और पवित्रता ऐसे शब्द है जिनको हम नित्य जीवन में प्रयोग करते है। हमें अपने आस पास सफाई रखनी चाहिए। डा. एमजे कलेढोनकर ने कहा की स्वच्छता हर नागरिक का मौलिक अधिकार है और यह अपनी इच्छा से होती है। डा. आरके यादव ने कहा कि जल और हवा साफ होनी चाहिए। गांव बुढनपुर से आई स्वयं सहायता ग्रुप की अध्यक्ष कविता ने संस्थान द्वारा सिलाई मशीन दिए जाने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि इससें हमें आजीविका कमाने में सहायता मिलेगी । नोडल अधिकारी डा. अश्वनी कुमार ने बताया की यह पखवाडा 16 दिसंबर 2020 को निदेशक डा. प्रबोध चंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ था। विभिन्न चरणों में यह जागरूकता तथा सफाई अभियान सारे संस्थान तथा कई गांवों में चलाया गया। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर, ड्रांईग, नाटक प्रतियोगिता सफाई विषय पर आयोजित की गई। इस अवसर पर संस्थान के सभी वैज्ञानिक, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी