बीज गायब होने की शिकायत पुलिस को

इंडो-इजराइल बागवानी से ढाई लाख रुपये के बीज गायब होने के मामले का खुलासा नहीं हो पाया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 07:56 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 08:51 AM (IST)
बीज गायब होने की शिकायत पुलिस को
बीज गायब होने की शिकायत पुलिस को

संवाद सहयोगी, घरौंडा : इंडो-इजराइल बागवानी से ढाई लाख रुपये के बीज गायब होने के मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। केंद्र से बीज गायब होने की शिकायत विभागीय अधिकारियों ने पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी तरफ, सब्जी उत्कृष्टता केंद्र के गेट पर कई दिनों से चल रहे मजदूरों के धरने को पुलिस ने समझा बुझाकर समाप्त करवा दिया है।बीस दिनों में एक बार फिर केंद्र के हाईटेक ग्रीन हाउस से बीजों के छह पैकेट गायब हो गए हैं जिसकी कीमत लगभग चालीस हजार बताई जा रही। केंद्र में धरने पर बैठे मजदूरों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि अधिकारियों ने बीज गायब होने का आरोप उन पर लगाकर केंद्र से बाहर निकाल दिया है। अक्रोशित मजदूरों ने विभागीय अधिकारियों के प्रति नराजगी जाहिर करते हुए केंद्र के गेट पर बवाल काटा। वही केंद्र के उपनिदेशक दीपक कुमार ने केंद्र से बीज गुम होने की शिकायत पुलिस को दी है। थाना प्रभारी सचिन कुमार ने विभागीय अधिकारियों से संपर्क करके धरने को समाप्त करवा दिया। सब्जी केंद्र के हेड एवं बागवानी विभाग के अधिकारियों के अनुसार केंद्र से बीते ढाई वर्षों में करीब ढाई लाख के बीज गायब हुए हैं। उन्होंने कहा की बीती 23 अगस्त को हाइटेक में काम करने वाले छह मजदूरों को रंगीन शिमला मिर्च की नई वैरायटी के तीस पैकट बीज दिए थे। बागवानी विभाग उप निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि केंद्र से कई बार बीज गायब हो गए है। किसी मजदूर को काम से नहीं निकाला गया। सिर्फ बीजों के बारे में पूछताछ की गई थी। महंगे बीजो का गायब होना गंभीर विषय है।

chat bot
आपका साथी