असंध अनाजमंडी में किसानों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी

संवाद सहयोगी असंध पिपली में किसान बचाओ-मंडी बचाओ रैली में शामिल होने के लिए असंध से जा र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 08:52 AM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 08:52 AM (IST)
असंध अनाजमंडी में किसानों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी
असंध अनाजमंडी में किसानों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी

संवाद सहयोगी, असंध : पिपली में किसान बचाओ-मंडी बचाओ रैली में शामिल होने के लिए असंध से जा रहे किसानों को पुलिस प्रशासन द्वारा जयसिघपुर गांव में रोककर अनाज मंडी में इकट्ठा किया गया। इस दौरान प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा। नई अनाज मंडी में पुलिस द्वारा पिपली में किसान बचाओ-मंडी बचाओ रैली में रोके जाने से किसानों, मजदूरों और आढ़तियों ने सुखविदर झब्बर के नेतृत्व में धरने पर बैठकर रोष व्यक्त किया। सुरजीत राणा ने कहा कि अगर सरकार ने आढ़ती व किसान विरोधी फरमान वापस नहीं लिया तो इन अध्यादेशों के विरोध में व्यापारी, किसान, मजदूरों को मजबूरन सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार का विरोध करना पड़ेगा। इस अवसर पर मास्टर राम कुमार, अनिल फफड़ाना, छत्रपाल सिंह, जीवन सिंह, निशाबार जलमाना, गुरदीप सिंह, सतनाम, जोगिदर सिंह झींडा, त्रिलोक थल, अमरीक सिंह, सुखवंत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी