मास्क व थर्मल स्क्रीनिग द्वारा होगा बच्चों का विद्यालय में प्रवेश

संवाद सूत्र निगदू शिक्षा विभाग द्वारा हरियाणा में दो राजकीय विद्यालय में बोर्ड की कक्षाएं आरं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 08:06 AM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 08:06 AM (IST)
मास्क व थर्मल स्क्रीनिग द्वारा होगा बच्चों का विद्यालय में प्रवेश
मास्क व थर्मल स्क्रीनिग द्वारा होगा बच्चों का विद्यालय में प्रवेश

संवाद सूत्र, निगदू : शिक्षा विभाग द्वारा हरियाणा में दो राजकीय विद्यालय में बोर्ड की कक्षाएं आरंभ करने के लिए वीडियो फिल्म के माध्यम से खोलने के निर्देश दिए गए हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वीडियो फिल्म को लेकर इंतजाम कर दिए गए हैं। बता दें कि 11 सितंबर को निगदू में राजकीय विद्यालय में बोर्ड की कक्षाओं के बच्चे प्रवेश करेंगे जिनके लिए विद्यालय प्रबंधक कमेटी की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी सुविधाएं कर दी गई हैं। विद्यालय के मुख्य द्वार पर ही बच्चों को मास्क व थर्मल स्क्रीनिग के माध्यम से तापमान जांच कर प्रवेश किया जाएगा। प्रवेश करते ही ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन का प्रबंध किया गया है जिसको बिना छुए ही बच्चे अपने हाथों को सैनिटाइज कर सकते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी व विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मपाल ने बताया कि 11 सितंबर को विद्यालय में प्रवेश करने वाले बच्चों को वायरस से बचाने के लिए विद्यालय के कमरों को पूरी तरह सैनिटाइज कर दिया गया है तो वहीं कमरों के अंदर भी सैनिटाइज मशीन उपलब्ध होगी। विद्यालय में हर कमरे के बाहर हाथ धोने के लिए वॉश वेसन लगाए गए जिनमें कमरे से बाहर आने-जाने के लिए विद्यार्थी साबुन से अच्छी तरह हाथ धोकर अंदर प्रवेश करेंगे।

chat bot
आपका साथी