करनाल में फिर फूटा कोरोना बम, पांच केस मिले

ष्टश्रह्मश्रठ्ठड्ड ढ्डश्रद्वढ्ड द्ग3श्चद्यश्रस्त्रद्गह्य ड्डद्दड्डद्बठ्ठ द्बठ्ठ यड्डह्मठ्ठड्डद्य द्घद्ब1द्ग ष्ड्डह्यद्गह्य द्घश्रह्वठ्ठस्त्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 07:32 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:46 AM (IST)
करनाल में फिर फूटा कोरोना बम, पांच केस मिले
करनाल में फिर फूटा कोरोना बम, पांच केस मिले

जागरण संवाददाता, करनाल : जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को भी जिले में पांच कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। लगातार आठ दिन से कोरोना पॉजिटिव केसों ने प्रशासन की चिता बढ़ा दी है। आठ दिन में 22 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जिले में गुरुवार को मिले पांच कोरोना पॉजिटिव में से तीन की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की मिली है। मीरा घाटी, गांव कुंजपुरा, गांव तखाना, करनाल के ओल्ड चार चमन, व शांति नगर क्षेत्र से ये पॉजिटिव केस मिले हैं।डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला में अब तक 43 पॉजिटिव केसों में से 24 व्यक्ति ठीक होकर अपने घर चले गए और एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी तथा 18 केस एक्टिव हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है, इससे बचाव के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन की अनुपालना अवश्य करें। अगर किसी भी व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री है तो छुपाएं नहीं, सीधे पहले कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल जाकर अपना टेस्ट करवाएं। लॉक डाउन 4 के दौरान दुकानदारों व औद्योगिक एरिया में लोगों को राहत मिल रही है। करनाल में दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री के मामलों ने भी स्वास्थ्य विभाग व आम जनता की चिता बढ़ा दी है। गुरुवार को मिले मामलों की हिस्ट्री

1. ओल्ड चार चमन- 27 वर्षीय युवक 26 को दिल्ली से करनाल लौटा था। दिल्ली में पेंटर का काम करता है। परिवार के सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है। 2. पखाना- 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गांव में ही किरयाणा की दुकान है। पानीपत से आए दो लोग बुजुर्ग महिला से मिलकर गए थे। कई दिन से खांसी की शिकायत थी, जांच में कोरोना पॉजिटिव मिली। 3. शांति नगर- 21 वर्षीय युवक की पुरानी सब्जी मंडी में प्लास्टिक हाउस शॉप है। कुछ दिन पहले पानीपत पेमेंट लेने गया था। खांसी-जुकाम की शिकायत थी तो जांच में कोरोना पॉजिटिव मिला। 4. मीरा घाटी- 27 मई को दिल्ली से आया था। उन्हें शिकायत खांसी-जुकाम व बुखार की शिकायत दिखी तो कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में जांच कराने पहुंचा था, पॉजिटिव मिला। 5. कुंजपुरा- 10 वर्षीय बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली है। उसके पिता कोरोना पॉजिटिव थे, बच्ची का सैंपल लिया तो पॉजिटिव मिली। जिले में यह है कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से आशंकित 6284 की जांच की जा चुकी है। इनमें 6060 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 182 की रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी। जिले में गुरुवार को कोरोना के पांच पॉजिटिव केस आए हैं। जिसका इलाज शुरू हो चुका है। अब तक 42 पॉजीटिव केसों में 22 व्यक्ति ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। इस समय जिले में एक्टिव केस की संख्या 19 है। अब तक विदेश से आए यात्रियों की संख्या 1074 है, जिनमें 1012 व्यक्ति 28 दिन या इससे अधिक दिनों का सर्विलांस समय पूरा कर चुके हैं। 14 दिनों वाले कांटेक्टस व यात्रियों की संख्या 319 है तथा 15 से 28 दिन के कांटेक्टस वाले यात्रियों की संख्या 151 है।

chat bot
आपका साथी