कॉलेज में चलाया नशा मुक्ति अभियान

कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज करनाल के परिसर में मेडिकल छात्रों द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। जिसके तहत छात्रों को नशीले पदार्थ बीडी, तंबाकू, शराब के सेवन से होने वाले हानिकारक परिणामों के बारे में लोगों को बताकर उन्हें जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 09:47 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 09:47 PM (IST)
कॉलेज में चलाया नशा मुक्ति अभियान
कॉलेज में चलाया नशा मुक्ति अभियान

जागरण संवाददाता, करनाल

कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज करनाल के परिसर में मेडिकल छात्रों द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। जिसके तहत छात्रों को नशीले पदार्थ बीडी, तंबाकू, शराब के सेवन से होने वाले हानिकारक परिणामों के बारे में लोगों को बताकर उन्हें जागरूक किया गया। जागरूक नशा मुक्ति अभियान करनाल समिति की ओर से इस तरह के अभियान कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के परिसर में नियमित रूप से चलाए जा रहे है और इसे करनाल के अन्य स्थानों में भी किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने यह भी बताया किया कि शिक्षण संस्थानों के 100 गज दायरे तक किसी तंबाकू पदार्थ का सेवन या ब्रिकी एक दंडनीय अपराध है। लेकिन इन आदेशों की पालना नहीं हो रही है। इस कारण छात्रों में नशा बढ़ रहा है।

तंबाकू व अन्य नशीले पदार्थो के सेवन के कारण नौजवानों में शारीरिक कमजोरी हृदय रोग, फेफड़ों से संबंधित बीमारी बढ़ रही है।

chat bot
आपका साथी