अजमेर से कुरुक्षेत्र ला रहे सीमेंट को बेचते पकड़ा

अजमेर से कुरुक्षेत्र ले जाए जा रहे सीमेंट को बीच रास्ते करनाल में ही बेचते हुए ट्राला चालक को पुलिस ने काबू कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Oct 2019 08:19 AM (IST) Updated:Tue, 08 Oct 2019 08:19 AM (IST)
अजमेर से कुरुक्षेत्र ला रहे सीमेंट को बेचते पकड़ा
अजमेर से कुरुक्षेत्र ला रहे सीमेंट को बेचते पकड़ा

जागरण संवाददाता, करनाल : अजमेर से कुरुक्षेत्र ले जाए जा रहे सीमेंट को बीच रास्ते करनाल में ही बेचते हुए ट्राला चालक को पुलिस ने काबू कर लिया। ट्राले से सीमेंट के 26 कट्टे निकाले जा चुके थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि अनाज मंडी गेट पर अजमेर से लाया गया सरकारी सीमेंट बाजार से सस्ते दाम पर खुलेआम बेचा जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो ट्राला से सीमेंट उतार दो रिक्शा में 24 कट्टे लादे पाए गए। पुलिस ने जांच की तो इस सीमेंट की बिल्टी कुरुक्षेत्र की एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम मिली, जिसमें 850 कट्टे दर्शाए गए। जब ट्राले में जांच की तो 26 कट्टे कम पाए गए। इस सीमेंट पर नोट फोर रिटेल सेल भी लिखा हुआ पाया गया। पुलिस ने आरोपित चालक को काबू कर लिया, जिसने अपना नाम गांव बड़िया खेड़ी और अजमेर बताया। पुलिस ने आरोपित चालक को काबू कर लिया तो उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला भी दर्ज कर लिया। देररात तक आरोपित से पूछताछ की जा रही थी। एएसआई प्रवीण कुमार ने बताया कि अभी मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी