60 हजार में ऑपरेशन, पथरी गुर्दे के अंदर ही छोड़ दी

डॉक्टर का कारनामा देखिए। अस्पताल में आए मरीज से गुर्दे की पथरी के ऑपरेशन के 60 हजार रुपये भी ले लिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 May 2018 12:55 AM (IST) Updated:Sat, 19 May 2018 12:55 AM (IST)
60 हजार में ऑपरेशन, पथरी गुर्दे के अंदर ही छोड़ दी
60 हजार में ऑपरेशन, पथरी गुर्दे के अंदर ही छोड़ दी

जागरण संवाददाता, करनाल : डॉक्टर का कारनामा देखिए। अस्पताल में आए मरीज से गुर्दे की पथरी के ऑपरेशन के 60 हजार रुपये भी ले लिए। पथरी आज भी गुर्दे में ही है। दर्द कम नहीं हुआ तो शुक्रवार को चीका से करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय कर फिर से अस्पताल पहुंचा। शिकायत की तो डॉक्टर ने उल्टा मरीज को ही डांटना शुरू कर दिया। डॉक्टर ने एसपी को बुलाने तक की धमकी तक दे डाली, लेकिन सुमित कुमार घबराया नहीं। पथरी के दर्द के बावजूद आवाज बुलंद रखी।

सुमित ने बताया कि 21 मार्च 2018 को वह करनाल के सेक्टर 13 स्थित मूलचंद किडनी अस्पताल में आया था। चेकअप के बाद बताया कि दाएं गुर्दे में 10 व 9 एमएम की दो पथरी हैं। ऑपरेशन किया और दवाइयों समेत 60 हजार रुपये ले लिए, लेकिन ऑपरेशन के बाद भी पेट का दर्द कम नहीं हुआ। तबीयत खराब हुई तो 21 दिन बाद दोबारा अस्पताल पहुंचा। डॉक्टर ने उसे आश्वासन दिया कि घबराने की जरूरत नहीं है। सब ठीक है।

अपने शहर में अल्ट्रासाउंड कराया तो खुली पोल

सुमित ने बताया कि दर्द कम नहीं हुआ तो चीका में ही 17 मई को अल्ट्रासाउंड कराया। रिपोर्ट में सामने आया कि दाएं गुर्दे में 9 एमएम की एक पथरी है। यह देखते वह चौंक गया। शुक्रवार को अपने परिजनों के साथ फिर से करनाल के मूलचंद किडनी अस्पताल में पहुंचा। डॉक्टर ने चीका की रिपोर्ट नहीं मानी और रंगीन एक्सरे कराया। इसके पैसे भी मरीज ने दिए। इस रिपोर्ट में भी 9 एमएम की पथरी बताई गई। परिजनों ने दोबारा आपरेशन कर पथरी निकालने की गुहार लगाई, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। तंग होकर परिजनों ने आपरेशन के पैसे वापस मांगे तो डॉक्टर ने एसपी की धमकी देकर डराया। परिजन नहीं डरे तो उन्हें शांत करने की कोशिश की गई।

डॉक्टर ने मेरी ¨जदगी बर्बाद कर दी : सुमित

मौके पर पहुंची मीडिया के सामने सुमित ने बताया कि करनाल के मूलचंद अस्पताल में ऑपरेशन के बाद मेरी ¨जदगी बर्बाद हो गई है। वह कई महीनों से दर्द से कराह रहा है। बीमार होने के कारण दुकान पर भी नहीं जा पा रहा। इससे उसका बिजनेस भी प्रभावित हो गया है। दिन-रात पेट में दर्द रहता है। समझ नहीं आ रहा कहां जाऊं। सुमित ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से बात करूंगा। ताकि कम से कम अन्य मरीजों के साथ तो ऐसा न हो। ऐसे डॉक्टर के खिलाफ प्रशासन को भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। आज के बाद कभी करनाल के अस्पताल में नहीं आऊंगा।

अब सुनिए डॉक्टर के बोल : मेडिकल साइंस में यह बड़ी बात नहीं

सूचना के बाद मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे तो डॉक्टर संदीप चौधरी भड़क उठे। उन्होंने कहा कि मेडिकल साइंस में यह बड़ी बात नहीं है। ऐसा तो आमतौर पर हो जाता है। एक पथरी छूट गई तो क्या हुआ इसे दोबारा ऑपरेशन कर निकाल देंगे।

chat bot
आपका साथी