तरावड़ी में कोविड-19 के 33 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वीरवार को कोरोना संक्रमण कोविड-19 मोबाइल टैस्ट वैन द्वारा लिए गए 33 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।डा. शालू रोजरा संजय व स्टाफ नर्सो की टीम द्वारा आशा वर्कर सफाई कर्मचारी समेत 33 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 07:16 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 07:16 PM (IST)
तरावड़ी में कोविड-19 के 33 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव
तरावड़ी में कोविड-19 के 33 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव

संवाद सहयोगी, तरावड़ी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वीरवार को कोरोना संक्रमण कोविड-19 मोबाइल टेस्ट वैन द्वारा लिए गए 33 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। डा. शालू रोजरा, संजय व स्टाफ नर्सों की टीम द्वारा आशा वर्कर, सफाई कर्मचारी समेत 33 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ डा. कृष्णकांत ने बताया कि लोग निश्शुल्क अपना कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं। यह कोरोना टेस्ट करवाने से वह खुद और अपने आसपास के लोगों को संक्रमण फैलने से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की बजाए स्वयं आकर यह टेस्ट करवाना चाहिए। जो लोग बाहर से दूसरे राज्यों से या विदेशों से आ रहे हैं, वह भी अपना आते ही पहले कोरोना टेस्ट करवाएं।

chat bot
आपका साथी