14 साल पुरानी डीजल गाड़ी चलाकर किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक, फोटो--- 41 नंबर है।

गगन तलवार, करनाल: एनजीटी के निर्देशों की अहवेलना कर 15 साल पुराने डीजल वाहन से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मनाते हुए करनाल में सप्ताह के तीसरे दिन शहर में परिवहन विभाग की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 10:25 AM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 10:25 AM (IST)
14 साल पुरानी डीजल गाड़ी चलाकर किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक, फोटो--- 41 नंबर है।
14 साल पुरानी डीजल गाड़ी चलाकर किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक, फोटो--- 41 नंबर है।

गगन तलवार, करनाल: एनजीटी के निर्देशों की अहवेलना कर 15 साल पुराने डीजल वाहन से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मनाते हुए करनाल में सप्ताह के तीसरे दिन शहर में परिवहन विभाग की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में संगठन की ओर से एचआर 26 वाई 6240 नंबर की सन 2005 मॉडल की गाड़ी ने अगुवाई की। इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया कि करीब 14 साल पुरानी गाड़ी कैसे दूसरों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए चलाई जा सकती है या नहीं। एनजीटी के निर्देशों के अनुसार एनसीआर क्षेत्र में 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के चलने पर रोक है। एनओसी ले चुके, रजिस्ट्रेशन होना बाकी

2005 मॉडल स्कॉरपियो गाड़ी शिवपुरी गुरुग्राम की रीना टहलान के नाम पर पंजीकृत है। यह गाड़ी सीसी कॉलोनी न्यू राणा प्रताप बाग, नई दिल्ली के पते से भी रजिस्टर्ड है। यहां से इसे गाड़ी को करनाल एसडीएम कार्यालय के लिए एनओसी मिल चुकी है। लेकिन अभी यहां पर रजिस्टर्ड नहीं हो पाई। किसी को नहीं पता

गाड़ी पर लगे बैनर के अनुसार म¨हद्रा कंपनी की ओर से भी इस रोड सेफ्टी वीक में हिस्सेदारी की गई है। कंपनी की ओर से आई गाड़ी के साथ सड़क सुरक्षा संगठन के सभी सदस्यों ने फोटो भी ¨खचवाई, लेकिन गाड़ी करनाल क्षेत्र में चल सकती है या नहीं इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। गाड़ी के चालक एवं आरएसओ सदस्य विपिन शर्मा ने बताया कि वह भी म¨हद्रा कंपनी में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए वे लगे रहते हैं। करनाल में गाड़ी चल सकती है या नहीं? इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। पुलिस और आरटीए टीम ने भी नहीं टोका

गाड़ी के नंबर से ही इसके मॉडल का पता चल रहा था। वहीं इसकी जंक खाई छत भी गाड़ी के पुराने होना बता रही थी। जागरूकता रैली में पुलिस और आरटीए टीम के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल थे। लेकिन किसी ने गाड़ी की हालत पर ध्यान नहीं दिया। बकायदा गाड़ी को जागरूकता रैली की अगुवाई के लिए लगा दिया। फोटो---35 नंबर है।

14 साल पुरानी डीजल स्कॉरपियो गाड़ी जागरूकता रैली में नहीं चलाई जा सकती थी। एनजीटी के सख्त निर्देश हैं कि10 साल पुराने डीजल और15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के एनसीआर क्षेत्र में नहीं चलाए जा सकते। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गाड़ी का नंबर हमने नोट कर लिया है। शहर में अगर ऐसा कोई वाहन चलता है तो हम उसे इंपाउंड करने की कार्रवाई करते हैं।

-निशांत कुमार यादव, एडीसी करनाल।

chat bot
आपका साथी