शहर की पॉश कॉलोनियों में पेजयल किल्लत, 12 हजार आबादी प्रभावित

गर्मी का सीजन शुरू होते हुए पानी की किल्लत बढ़ने लगी है। हुडा सेक्टरों में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो रही है। सेक्टर 19 व 20 में नहरी पानी की सप्लाई नहीं दी जाती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 08:37 AM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 08:37 AM (IST)
शहर की पॉश कॉलोनियों में पेजयल किल्लत, 12 हजार आबादी प्रभावित
शहर की पॉश कॉलोनियों में पेजयल किल्लत, 12 हजार आबादी प्रभावित

सुनील जांगड़ा, कैथल : गर्मी का सीजन शुरू होते हुए पानी की किल्लत बढ़ने लगी है। हुडा सेक्टरों में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो रही है। सेक्टर 19 व 20 में नहरी पानी की सप्लाई नहीं दी जाती है। दोनों सेक्टरों में पानी की सप्लाई के लिए सेक्टर 19 में वाटर वर्कस बनाया गया है। यहां एक बड़ा बोर लगाया गया है जहां से पानी दिया जाता है। लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी पानी की सप्लाई के समय लाइट जाने से होती है। लाइट के जाते ही पानी की सप्लाई भी बंद हो जाती है। हालांकि बोर को चलाने के लिए एक बड़ा जेनरेटर रखा गया है, लेकिन करीब दो साल से उसे चलाया नहीं जा रहा है। अगर लोग हुडा के कर्मचारियों से पूछते हैं तो एक ही जवाब मिलता है कि जेनरेटर में डीजल नहीं है। लोगों का आरोप है कि कई दिनों से कुछ घरों में रेतिला पानी आ रहा है। वाटर वर्कस में बोर के साथ ही एक बड़ा वाटर टैंक बनाया हुआ है। उसी वाटर टैंक से पानी की सप्लाई घरों तक जाती है। टैंक के ऊपर जो ढक्कन लगाए गए हैं वे टूटे हुए हैं। पानी में धूल, मिट्टी व गंदगी जमा हो जाती है, लेकिन उसकी कभी सफाई नहीं करवाई जाती। इन सब अव्यवस्थाओं के कारण दोनों ही सेक्टरों में करीब 12 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। नहीं हो रही सुनवाई

हुडावासी योगेश गोयल ने बताया कि हुडा के दो बड़े सेक्टरों के लिए एक ही बड़ा बोर लगाया गया है। सुबह-शाम दो घंटे सप्लाई दी जाती है जो काफी कम है। कई बार तो लाइट जाने के कारण पानी ही नहीं मिल पाता। वे कई बार प्रशासन से नहरी पानी की सुविधा देने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उसे पूरा नहीं किया जा रहा है। कई दिनों से दूषित पानी आ रहा

हुडावासी अमर राविश ने बताया कि एक तो उन्हें नहरी पानी नहीं मिलता। जो बोर लगाया गया है उससे ही पानी मिलता है। वह भी कई दिनों से रेतिला आ रहा है। सुबह या शाम को अगर लाइट चली जाए तो पानी की सप्लाई भी साथ ही बंद हो जाती है। ऐसे में उन्हें पीने के पानी के भी लाले पड़ जाते हैं।

शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान

वार्ड सात से पार्षद प्रतिनिधि वरुण मित्तल ने बताया कि सेक्टर 19 में लगे बोर से ही सेक्टर 20 में भी सप्लाई दी जाती है। लाइट जाने के बाद सप्लाई भी अचानक के बंद हो जाती है। वे कई बार हुडा विभाग के अधिकारियों को इस समस्या के बारे में अवगत करवा चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। लाइट जाने के बाद भी नहीं चलाया जाता जेनरेटर

वार्ड दस से पार्षद प्रतिनिधि भीमसेन अग्रवाल ने बताया कि करीब दो साल से उन्हें लाइट जाने के बाद पानी की सप्लाई नहीं दी जा रही है। हुडा में बने वाटर वर्कस में जेनरेटर तो रखा गया है, लेकिन लाइट जाने के बाद भी उसे चलाया नहीं जा रहा है। अगर हुडा के कर्मचारियों से इस बारे में पूछते हैं तो उनका एक ही जवाब होता है कि जेनरेटर में डीजल खत्म है। सेक्टरों में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से दी जा रही है। अगर उसके बाद भी कोई परेशानी आ रही है तो मौके पर एसडीओ को भेजा जाएगा। जो भी कमियां होंगी उन्हें दूर करवा दिया जाएगा।

धर्मबीर सिंह, कार्यकारी अभियंता, हुडा विभाग

chat bot
आपका साथी