पंचायत क्षेत्र में कचरा उठान न होने से आग लगाने को मजबूर ग्रामीण

आम जन कूड़े के ढेर में आग लगाकर प्रदूषण फैला रहे हैं लेकिन उन पर रोक लगाने का कोई प्रावधान नहीं है। ज्यादा समस्या ग्राम पंचायत के क्षेत्र में आ रही है। शहरी क्षेत्र में नगरपालिका की ओर से कूड़ा निस्तारण के लिए प्लांट लगा दिए गए है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 06:47 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 06:47 AM (IST)
पंचायत क्षेत्र में कचरा उठान न होने से आग लगाने को मजबूर ग्रामीण
पंचायत क्षेत्र में कचरा उठान न होने से आग लगाने को मजबूर ग्रामीण

संवाद सहयोगी, पूंडरी : आम जन कूड़े के ढेर में आग लगाकर प्रदूषण फैला रहे हैं, लेकिन उन पर रोक लगाने का कोई प्रावधान नहीं है। ज्यादा समस्या ग्राम पंचायत के क्षेत्र में आ रही है। शहरी क्षेत्र में नगरपालिका की ओर से कूड़ा निस्तारण के लिए प्लांट लगा दिए गए है। ग्राम पंचायतों के क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण तो दूर अभी ठीक से कूड़ा उठाने के भी प्रबंध नहीं किए गए है। मजबूरी में लोगों को कूड़े के ढेरों में आग लगानी पड़ती है। ग्राम पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और उनमें आवारा पशु मुंह मारते रहते हैं। ग्राम पंचायतों की ओर से कूड़ा दान की व्यवस्था भी नहीं की गई है। पूंडरी शहर और फतेहपुर गांव की बात करें तो पूंडरी शहर में नगरपालिका होने के कारण कूड़ा उठाने से लेकर इसके निस्तारण के लिए भी प्रबंध किए गए हैं। गांव फतेहपुर में अधिकतर जगहों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। इन्हें उठाने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। सफाई व्यवस्था न होने के चलते जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। बस स्टैंड के पीछे पड़ी खाली जगह पर तो लोगों ने कूड़े के ढेर लगाकर यहां कूड़ादान ही बना दिया। विधायक रणधीर गोलन के प्रयासों से इन दिनों बस स्टैंड का कायाकल्प किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी