जिले के 39 राजकीय प्राइमरी स्कूलों पर लटकी तलवार, विभाग ने भेजी रिपोर्ट

जिले के 39 राजकीय प्राथमिक स्कूल ऐसे हैं जिनमें विद्यार्थियों की संख्या 25 से कम है। इन स्कूलों को लेकर सरकार ने रिपोर्ट मांगी है। यहां पर विभाग के अथक प्रयासों के बावजूद संख्या में इजाफा नहीं हुआ है। अब इन स्कूलों पर तलवार लटक गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 09:28 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 09:28 AM (IST)
जिले के 39 राजकीय प्राइमरी स्कूलों पर  लटकी तलवार, विभाग ने भेजी रिपोर्ट
जिले के 39 राजकीय प्राइमरी स्कूलों पर लटकी तलवार, विभाग ने भेजी रिपोर्ट

कमल बहल, कैथल :

जिले के 39 राजकीय प्राथमिक स्कूल ऐसे हैं, जिनमें विद्यार्थियों की संख्या 25 से कम है। इन स्कूलों को लेकर सरकार ने रिपोर्ट मांगी है। स्कूलों में पिछले लंबे समय से विद्यार्थियों की कमी थी। यहां पर विभाग के अथक प्रयासों के बावजूद संख्या में इजाफा नहीं हुआ है। अब इन स्कूलों पर तलवार लटक गई है। इससे पहले भी विभाग की ओर से दो राजकीय प्राइमरी स्कूलों को बंद किया गया है। इन स्कूलों में झब्बरां वाला डेरा और खुराना का राजकीय प्राइमरी स्कूल शामिल हैं।

जिला मौलिक शिक्षा विभाग कार्यालय की ओर से 25 से कम राजकीय प्राइमरी स्कूलों की रिपोर्ट बनाई गई है। गांव खुराना में स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल को हाई स्कूल में समायोजित किया गया है। अब सरकार इन 39 प्राइमरी स्कूलों के संचालन को लेकर फैसला करेगी।

विभाग ने इन स्कूलों की भेजी रिपोर्ट :

स्कूल विद्यार्थियों की संख्या

राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला, खुराना 20

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, अहमदपुर 18

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, अहमदपुरगारा 21

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, आहूं 13

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, भालंग 21

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, भूना 18

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, बुबाकपुर 18

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, बुच्ची 24

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, बुढनपुर 25

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, चाणचक 24

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, ढंढवाना 03

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, डेरा बेला सिंह 24

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, डेरा चांदी राम 24

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, डेरा दिल्लू राम 14

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, डेरा गुरदासपुर 13

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, डेरा फरल 03

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, सिधवा 24

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, उत्तम सिंह 11

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, धेरढ़ू 22

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, गोबिदपुरा 10

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, हिम्मतपुरा 22

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, जटहेड़ी 08

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, जोडावां 23

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, कालू की गामड़ी 08

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, करतारपुर 07

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, कसौली 21

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, कसौर 13

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, कुकरकंडा 24

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, मटकालिया 04

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, पट्टी डोगर 24

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, प्रेमपुरा 24

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, रामपुरा 21

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, रत्तनपुरा 08

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, सरकपुरा 14

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, शादीपुरा 08

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, शुगालपुर 14

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, सिंहपुर खेड़ा 15

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, थेह खरक 16

राजकीय प्राथमिक पाठशाला, थेहबर्थ 15

15 स्कूलों को विलय किया गया

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही ने बताया कि जिला में 39 ऐसे स्कूल है जहां 25 से कम विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है, इनमें 15 स्कूलों को मर्ज किया गया है। अन्य स्कूलों को भी मर्ज किया जाएगा, किसी भी स्कूल को बंद नहीं होने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी