बीए प्रथम वर्ष के सैंटी बने सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक

डीएवी कॉलेज पूंडरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में चल रहे सात दिवसीय शिविर के सातवें दिन की शुरूआत योग साधना से हुई। शिविर के पहले सत्र में डॉ. बीरबल सिंह ने फ‌र्स्ट ऐड व नर्सिंग होम की ट्रेनिग दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Dec 2019 09:02 AM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 09:02 AM (IST)
बीए प्रथम वर्ष के सैंटी बने सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक
बीए प्रथम वर्ष के सैंटी बने सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक

संवाद सहयोगी, पूंडरी:

डीएवी कॉलेज पूंडरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में चल रहे सात दिवसीय शिविर के सातवें दिन की शुरूआत योग साधना से हुई। शिविर के पहले सत्र में डॉ. बीरबल सिंह, ने फ‌र्स्ट ऐड व नर्सिंग होम की ट्रेनिग दी। इसके अलावा नीतिन कुमार मैनेजर कोटक महेंद्रा बैंक द्वारा स्वयं सेवकों को वित्तीय साक्षरता एवं अंकीकरण पर जानकारी दी गई। शिविर के दूसरे सत्र में समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ डॉ. विकास भटनागर ने शिरकत की। बीए प्रथम वर्ष के सैंटी को सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक चुना गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वैभव दत्त शर्मा ने मुख्यातिथि डॉ. विकास भटनागर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस मौके पर सिमरजीत कौर, कृष्ण कुमार, राजीव सोनी, ओम प्रकाश, कुमारी रूमा देवी व बुटा सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी