अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसपी ने दिए अधिकारियों को निर्देश

एसपी वसीम अकरम ने शनिवार को पूंडरी के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Mar 2019 07:40 AM (IST) Updated:Sun, 10 Mar 2019 07:40 AM (IST)
अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसपी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसपी ने दिए अधिकारियों को निर्देश

संवाद सहयोगी, पूंडरी : एसपी वसीम अकरम ने शनिवार को पूंडरी के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। पूंडरी पुलिस थाने में हुई बैठक में एसपी ने थाने का रिकार्ड चैक किया और अपराध पर नियंत्रण करने व जांच कार्यों में तेजी लाने के मुद्दों पर सभी जांच अधिकारियों से लंबी चर्चा की। बैठक करीब अढ़ाई घंटे तक चली। इस बैठक में डीएसपी कृष्ण कुमार, थाना प्रभारी धर्मपाल, चौकी प्रभारी दलबीर सिंह व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे। एसपी जिस समय पुलिस अधिकारियों की बैठक ले रहे थे, उसी दौरान कप्तान का कमांडो दस्ते ने शहीद गिरधर चौंक व पुलिस स्टेशन के सामने नाका लगाकर दोपहिया वाहनों खासकर बुलेट वाहनों की चेकिग शुरू कर दी। टीम ने दो बुलेट मोटरसाइकिलों को इंपाउंड कर दिया और 13 के कागज पूरे न होने के चलते चालान कर दिया। सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चली इस कार्रवाई में दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।

सड़क पर अतिक्रमण को देखकर तुरंत हटाने के दिए निर्देश

एसपी ने कैथल-करनाल मार्ग पर अतिक्रमण देखकर कई दुकानदारों को तुरंत वहां से सामान हटाने के निर्देश दिए। साथ ही थाना प्रभारी धर्मपाल को भी अतिक्रमण पर नजर रखने की हिदायत दी।

chat bot
आपका साथी