कोरोना के दृष्टिगत बढ़ाई जाएगी सैंपलों की जांच : डीसी

डीसी सुजान सिंह ने कहा कि कोविड पॉजिटिव केस काफी मात्रा में बढ़ रहे हैं इसलिए स्वास्थ्य विभाग भविष्य को देखते हुए पूरी प्लानिग तैयार करें ताकि कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाया जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 06:25 AM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 06:25 AM (IST)
कोरोना के दृष्टिगत बढ़ाई जाएगी  सैंपलों की जांच : डीसी
कोरोना के दृष्टिगत बढ़ाई जाएगी सैंपलों की जांच : डीसी

जागरण संवाददाता, कैथल : डीसी सुजान सिंह ने कहा कि कोविड पॉजिटिव केस काफी मात्रा में बढ़ रहे हैं, इसलिए स्वास्थ्य विभाग भविष्य को देखते हुए पूरी प्लानिग तैयार करें, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाया जा सके। ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और बैडों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन पर आवंटित कार्यों के आधार पर संबंधित विभाग कार्य करना सुनिश्चित करें। पुलिस विभाग कंटेनमेंट जोन पर पूरी निगरानी रखें।

डीसी वीरवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में कोविड-19 विषय पर वीडियो कांफ्रेंस के बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। इससे पूर्व मुख्य सचिव केसनी आनंद अरोड़ा ने भी सभी उपायुक्तों को कोविड-19 पर जारी एडवाइजरी की पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीसी सुजान सिंह ने कहा कि कोविड के केसों में हर रोज बढ़ोतरी हो रही है, इसलिए अब सभी अधिकारियों को सतर्क होने की काफी आवश्यकता है। सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पूर्ण से पालन होना आवश्यक है।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे कोरोना की टेस्टिग व कांटेक्ट ट्रेसिग को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाए। प्राइवेट अस्पतालों का सहयोग प्राप्त करते हुए बैडों, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर की संख्या ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना सुनिश्चित करें। एंबुलेंस की डिमांड मुख्यालय भिजवाए, ताकि जिला में एंबुलेंस की संख्या को बढ़ाया जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि वे खुद का ध्यान रखें तथा आपके अधीन कार्य करने वाले कर्मचारियों के कोरोना जांच समय-समय पर करवाते रहे। उन्होंने आमजन का भी आह्वान किया कि वे घरों से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें और शारीरिक दूरी का ध्यान रखें। सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पाए जाने वाले लोगों का चालान किया जा रहा है। आरोग्य सेतू एप को ज्यादा से ज्यादा एंड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड करें, ताकि समय-समय पर आपको कोरोना अलर्ट मिलता रहे।

इस मौके पर डीएमसी कुलधीर, नगराधीश सुरेश राविश, डीएसपी कुलवंत सिंह, डीआरओ सुरेश कुमार, सीएमओ जयभगवान, ईओ अशोक कुमार, एमई राजकुमार शर्मा, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. नीरज मंगला मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी