आइटीआइ में 3404 सीटों के लिए आए 14 हजार से अधिक आवेदन

आइटीआइ में 22 सितंबर से दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 2

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Oct 2020 06:43 AM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 06:43 AM (IST)
आइटीआइ में 3404 सीटों के लिए आए 14 हजार से अधिक आवेदन
आइटीआइ में 3404 सीटों के लिए आए 14 हजार से अधिक आवेदन

जागरण संवाददाता, कैथल : आइटीआइ में 22 सितंबर से दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितंबर थी, जिसे बाद में बढ़ाकर चार अक्टूबर किया गया। रविवार को आवेदन की अंतिम तिथि रही। जिले की नौ राजकीय और 10 निजी आइटीआइ में 3404 सीटों के लिए 14 हजार से अधिक आवेदन आए, जिसमें राजकीय आइटीआइ में करीब 10 हजार और निजी आइटीआइ में करीब चार हजार आवेदन है। सबसे अधिक कैथल की राजकीय आइटीआइ में 1200 सीटों के लिए 3321 आवेदन आए। महिला आइटीआइ में 500 से अधिक आवेदन आए। आइटीआइ में भी दाखिले के लिए आइटीआइ करने वाले विद्यार्थियों की सबसे पहले पसंद इलेक्ट्रिशियन ट्रेड बनी हुई है।

राजकीय आइटीआइ में ऐसे हुए है आवेदन :

आइटीआइ में विद्यार्थियों का इस बार रुझान बढ़ रहा है। कम नंबर वाले विद्यार्थियों के लिए एडमिशन लेना आसान नहीं होगा। संस्थान में चलाए जा रहे इलेक्ट्रिशियन की 60 सीटों के लिए 2000, कंप्यूटर में 80 सीटें के लिए 1310 आवेदन, कोपा की 96 सीटों के लिए 1271, वायरमैन की 60 सीटों के लिए 1206 और फीटर की 60 सीटों के लिए 1080 आवेदन आए वे 656 वेल्डर के लिए आवेदन राजकीय आइटीआइ में हुए हैं।

आवेदनों की जांच होगी।

राजकीय आइटीआइ के प्राचार्य सतीश मच्छाल ने बताया कि दाखिले के लिए रविवार को आवेदन का अंतिम दिन था। आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद आवेदनों की जांच होगी। आवेदनों की जांच होने के बाद काउंसलिग की जाएगी और मेरिट के अनुसार विद्यार्थियों को सीटें अलॉट की जाएंगी।

chat bot
आपका साथी