धान रोपाई पर पाबंदी के विरोध में घग्गर पार किसानों ने सौंपा ज्ञापन

प्रदेश सरकार द्वारा धान की फसल की रोपाई पर लगाई गई पाबंदी के विरोध में घग्गर पार के किसानों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भाजपा नेता रवि तारांवाली को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 18 May 2020 09:00 AM (IST)
धान रोपाई पर पाबंदी के विरोध में  घग्गर पार किसानों ने सौंपा ज्ञापन
धान रोपाई पर पाबंदी के विरोध में घग्गर पार किसानों ने सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, गुहला चीका : प्रदेश सरकार द्वारा धान की फसल की रोपाई पर लगाई गई पाबंदी के विरोध में घग्गर पार के किसानों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भाजपा नेता रवि तारांवाली को सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि गुहला का घग्गर पार का इलाका बाढ़ग्रस्त है। यहां पर धान के अलावा दूसरी कोई भी फसल फायदे मंद नही होती। किसानों ने बताया कि गुहला में काफी किसान पट्टेदार है। ये किसान पंचायती भूमि को पट्टे या बोली पर लेकर वर्षों से खेती करते आ रहे हैं। किसानों ने कहा कि धान की फसल के बीना जमीन का ठेका व दूसरे खर्च पूरे नहीं कर पाता। किसानों ने मांग की है कि उन्हें धान रोपाई की छूट दी जाए। रवि तारांवाली ने किसानों को आश्वासन दिया कि सरकार पूरी तरह से किसान हितैषी है और किसी भी किसान का नुकसान नहीं होने देगी। इस मौके पर सरपंच कश्मीर सिंह अरनौली, गोपी भूसला, अजैब सिंह रत्ताखेड़ा घडाम, परगट सिंह लंडाहेड़ी, बिट्टू शहीद भगत सिंह नगर, अवतार सिंह जोधवा, जसवंत सिंह गुरु नानक नगर, गुरदीप सिंह कसौली, गुलजार सिंह बौपुर, हरदीप सिंह गगड़पुर, बूटा सिंह हंसूमाजरा, पाली मझहेडी, आत्मा राम सिहाली, नसीब सिंह पपराला, प्यारा राम, स्वर्ण सिंह बुड़नपुर, गुरजंट सिंह सरकपुर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी