डीसी ने सक्षम करने वाले अधिकारियों व शिक्षकों को किया सम्मानित

डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने जिला के पांच ब्लॉक के सक्षम होने पर लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शिक्षकों को सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 10:17 AM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2019 10:17 AM (IST)
डीसी ने सक्षम करने वाले अधिकारियों  व शिक्षकों को किया सम्मानित
डीसी ने सक्षम करने वाले अधिकारियों व शिक्षकों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, कैथल : डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने जिला के पांच ब्लॉक के सक्षम होने पर लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पहले ही प्रयास में राजौंद ब्लॉक के सक्षम होने के बाद कैथल के चार ब्लॉक को सक्षम करने के लिए कई चरणों तक इंतजार करना पड़ा। डीसी ने सक्षम में सफलता से वंचित सीवन ब्लॉक को भी मई में होने वाली सक्षम परीक्षा पास करने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सक्षम योजना लागू करके बच्चों को उनकी कक्षा के अनुरूप ज्ञान देने की पहल की थी। इसके परिणाम स्वरूप प्रदेश भर के 94 ब्लॉक सक्षम हो चुके हैं। कैथल भी पीछे नहीं रहा है और छह में से पांच ब्लॉक सक्षम हो चुके हैं। सक्षम अभियान के सकारात्मक परिणामों से सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों व अन्य लोगों की धारणा में बदलाव हुआ है। अब अभिभावक प्राइवेट स्कूलों की बजाय बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए उत्सुक हैं। सक्षम अभियान के तहत बचपन से ही उन्हें स्कूली ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान दिया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में बच्चे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर सकेंगे। डीईओ जोगिद्र सिंह हुड्डा व डीईईओ शमशेर सिंह सिरोही ने डीसी को आश्वस्त किया कि अब सक्षम प्लस के लिए कैथल को सात चरण तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

इस मौके पर एसपी वसीम अकरम, एसडीएम ईशा कंबोज, जगदीप सिंह, सीटीएम विजेंद्र हुड्डा, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी चंद्राणी रॉय, डीपीसी दलीप चंद, डिप्टी डीईओ सुदेश सिवाच मौजूद थे। बॉक्स

90 प्रतिशत बच्चों ने पास की है सक्षम परीक्षा

- सक्षम परीक्षा में तीसरी, पांचवीं व सातवीं कक्षा के बच्चों ने हिदी व गणित विषयों के ज्ञान में बढ़ोतरी की है। सक्षम हुए सभी खंड राजौंद, कैथल, गुहला, कलायत व पूंडरी के 90 प्रतिशत विद्यार्थियों ने यह परीक्षा पास की है। अब सक्षम प्लस में नया विषय अंग्रेजी व तीन कक्षाएं चौथी, छठी व आठवीं को लिया गया है। बॉक्स

इन शिक्षक व अधिकारियों को मिला सक्षम सम्मान

- सक्षम सम्मान कार्यक्रम में डीसी ने बीईओ रति राम शर्मा, प्रेम सिंह पुनिया, राजकुमार, गिरिश कौशिक, परणिता मधोक, सुरेश गुलशन, प्रवीण थरेजा, एपीसी सुरेश कुमार, विकास नागपाल, मिकेंद्र सिंह, सतपाल मलिक, राजपाल, महेश चंद, शीशपाल, दलबीर सिंह, प्रदीप कुमार, पवन कुमार, सुनीता देवी, जितेंद्र पाल, अनिल कुमार गिरधर, चंद्र किशोर, सरोज मैहला, विदयाधन, डॉ. सुल्तान सिंह, सुशील कुमार, सुमित्रा देवी, चंद्रभान सिंह, सविता, उपिद्र शुक्ला, कुसूम रानी, महीपाल, रमन कुकरेजा, दिनेश कुमार, करनैल सिंह, हरिश कुमार, नरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, जयप्रकाश, रणदीप सिंह, अशोक कुमार, संजीव कुमार, सुमन, श्वेता को सम्मानित किया। --------------

chat bot
आपका साथी