प्रयोगशाला में लूडो के खेल से बच्चे सीखेंगे हिदी

राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल क्योड़क में हिदी प्राध्यापक के पद पर कार्यरत डॉ. विजय चावला ने सुरेंद्र मलिक प्रधानाचार्य की देख-रेख में स्कूल में हिदी भाषा का लूडो का खेल तैयार किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 09:14 AM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 09:14 AM (IST)
प्रयोगशाला में लूडो के खेल से बच्चे सीखेंगे हिदी
प्रयोगशाला में लूडो के खेल से बच्चे सीखेंगे हिदी

जागरण संवाददाता, कैथल : राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल क्योड़क में हिदी प्राध्यापक के पद पर कार्यरत डॉ. विजय चावला ने सुरेंद्र मलिक प्रधानाचार्य की देख-रेख में स्कूल में हिदी भाषा का लूडो का खेल तैयार किया।

चावला ने बताया कि इससे पहले हिदी भाषा प्रयोगशाला में उन्होंने फ्लैश कार्ड के माध्यम से, शब्द पहिये के माध्यम से, बिगो खेल के माध्यम से, पासे के खेल के माध्यम से व सांप सीढ़ी के खेल का प्रयोग करते हुए बच्चों को हिदी भाषा का शिक्षण करवाया है। जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिले हैं। बच्चों में हिदी भाषा के प्रति रूचि बढ़ने लगी है। इसी कड़ी में उन्होंने लूडो खेल को भी हिदी भाषा अर्जित करने का एक माध्यम बना लिया है। चावला का मानना है कि यदि अध्यापक इस तरह के नवाचार कक्षा-कक्ष में प्रयोग लाता है तो परंपरागत शिक्षण से हटकर ऐसे शिक्षण के बेहतर परिणाम देखने को मिलते हैं।

chat bot
आपका साथी