शिविर में 107 युवाओं ने किया रक्तदान

एचडीएफसी बैंक की तरफ से ढांड में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें मुख्यातिथि गांव के सरपंच पवन कसाना थे। उन्होंने कहा कि रक्त देकर हम जरूरतमदों का जान बचाते है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 11:35 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 11:35 PM (IST)
शिविर में 107 युवाओं ने किया रक्तदान
शिविर में 107 युवाओं ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, ढांड : एचडीएफसी बैंक की तरफ से ढांड में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें मुख्यातिथि गांव के सरपंच पवन कसाना थे। उन्होंने कहा कि रक्त देकर हम जरूरतमदों का जान बचाते है। रक्त का दान दस गुणा होकर हमें प्राप्त होता है, वे उन रक्तवीरों को प्रणाम करते हैं जो रक्तदान करते हैं। इस रिश्ते को मानवीयता का रिश्ता कहते हैं जो सभी रिश्तों से बढ़कर होता है।

शिविर में राजकीय आइटीआइ पबनावा के छात्रों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। बैंक शाखा ढांड के प्रबंधक आपरेशन संदीप कुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि रेडक्रास की टीम के सहयोग से यह रक्तदान शिविर लगाया गया है। रक्तदान करने वालों को रेडक्रास की तरफ प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। गौतम ने रक्तदान करने वालों का आभार प्रकट किया है। शिविर में 107 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर राम धीमान, अजीत पाल,गुरपींद्र ¨सह, मित्रसेन, शीशपाल गर्ग, प्यारा सरपंच, सोमदत्त ने भी अपना सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी