आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया परिनिर्वाण दिवस

आंबेडकर में शुक्रवार को कॉलेज प्रांगण में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर परिनिर्वाण दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 09:53 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 09:53 AM (IST)
आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया परिनिर्वाण दिवस
आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया परिनिर्वाण दिवस

जासं, कैथल : डॉ. भीम राव आंबेडकर में शुक्रवार को कॉलेज प्रांगण में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर परिनिर्वाण दिवस मनाया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल बेदी ने कहा कि भारतीय नागरिकों को एक हथियार के तौर पर उनके आत्म सम्मान के तौर पर बाबा साहेब आंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि गरीब एवं शोषित जनता को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर ने आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार दिया। मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. श्रेयांश द्विवेदी ने कहा कि गणतंत्र राज्य का दर्जा दिलाने के लिए बाबा साहब के योगदान को कभी भी भुला नहीं जा सकता। इस मौके पर प्रो. रामगोपाल ने कहा कि भारत के नागरिकों को अधिकार देकर सच्ची स्वतंत्रता आंबेडकर ने ही दिलवाया है। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब को याद किया।

chat bot
आपका साथी