आदर्श चुनाव के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध : डीसी

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 08:06 AM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 08:06 AM (IST)
आदर्श चुनाव के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध : डीसी
आदर्श चुनाव के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध : डीसी

जागरण संवाददाता, कैथल : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। आगामी 21 अक्टूबर को मतदान होगा, जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 797 बूथ स्थापित किए गए हैं। सभी बूथों पर आवश्यक इंतजाम किए जाने सुनिश्चित किए गए हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना दृढ़ता से की जा रही है। चुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सोनी ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1950 के माध्यम से मत से संबंधित हर प्रकार की जानकारी मुहैया करवाई जा रही है। लघु सचिवालय में 1950 टोल फ्री नंबर के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिस पर कोई भी नागरिक फोन करके जानकारी ले सकता है। जिले में अब तक 665 व्यक्तियों ने ट्रोल फ्री नंबर पर फोन करके महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की हैं। चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त

विधानसभा चुनाव के लिए जिला कैथल में सामान्य पर्यवेक्षक व खर्च पर्यवेक्षक चुनाव प्रक्रिया पर पूरी निगरानी बनाए हुए हैं। गुहला व कलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य पर्यवेक्षक बिपिन मांझी को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 97296-36577 है। इसी प्रकार कैथल व पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के लिए डॉ. राजेश शर्मा को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 97296-74867 है। खर्च आंकलन की निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर एके दास को खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 93504-97022 व 99963-01486 है।

ये दस्तावेज दिखाकर कर सकते हैं मतदान

सोनी ने बताया कि जिन मतदाताओं के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है और उनके नाम मतदाता सूची में है, वह पासपोर्ट, ड्राईविग लाईसेंस, हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया कर्मचारी पहचान पत्र, बैंक व पोस्ट आफिस की फोटो सहित पासबुक, पैन कार्ड, आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, हैल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पैंशन दस्तावेज, सांसद, विधायक कार्यालय द्वारा पहचान पत्र तथा आधार कार्ड दिखाकर मतदान कर सकता है।

chat bot
आपका साथी