सम्मेलन में बढ़चढ़ कर भाग लेने का किया आह्वान

संवाद सहयोगी, राजौंद : आगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायकों की खंड स्तरीय बैठक यूनियन की खंड प्रधान संतोष मा

By Edited By: Publish:Mon, 02 Mar 2015 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2015 07:52 PM (IST)
सम्मेलन में बढ़चढ़ कर भाग लेने का किया आह्वान

संवाद सहयोगी, राजौंद : आगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायकों की खंड स्तरीय बैठक यूनियन की खंड प्रधान संतोष माजरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव जरनैल ¨सह व एसकेएस के वरिष्ठ जिला उप प्रधान जसवीर ¨सह व एस के एस के ब्लाक सचिव रामफल पटवारी ने शिरकत की।

बैठक में 7-8 मार्च को जिले में आयोजित होने वाले आगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायकों के सम्मेलन को लेकर विचार विमर्श किया गया। एसकेएस नेताओं ने बताया कि प्रदेश में आगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायकों के गठन को 24 वर्ष पूरे हो चुके है। ओर यह संगठन आरभ से ही सीटू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी मागों के लिए आवाज बुलंद करने के साथ साथ अपने हकों की लड़ाई भी लड़ रहा है। इतने वर्षो के अपने कार्यकाल में संगठन ने अनेक ऐसी मागे सरकार से पूरी कराई है। नेताओं ने बताया कि 7-8 मार्च को होने वाले सम्मेलन में भी यूनियन अपनी लंबित मागों को लेकर आगामी रणनीति तैयार की जाऐगी। कार्यकर्ता व सहायकों को कर्मचारी का दर्जा दिलाना, वर्दी का रग बदलवाना, जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा न मिले तब तक न्यूनतम वेतनमान 15000 हजार रुपये लागू कराना, मिशन के नाम पर आगनबाड़ी परियोजना के निजीकरण को रुकवाना, आगनबाड़ी केंद्रों को स्थाई इमारत उपलब्ध कराना आदि शामिल है।

कर्मचारी नेताओं ने आगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायकों से सम्मेलन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया। बैठक में खंड के सभी गावों की आगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायकों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी