सीवर दबाने के नाम पर चार महीने पहले उखाड़ी गली

वाल्मीकि बस्ती में गलियों को सीवर दबाने के नाम पर उखाड़ तो दिया लेकिन न ही सीवर बिछाये गए ना ही गली को ठीक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Aug 2019 06:44 AM (IST)
सीवर दबाने के नाम पर चार महीने पहले उखाड़ी गली
सीवर दबाने के नाम पर चार महीने पहले उखाड़ी गली

संवाद सूत्र, सफीदों : वाल्मीकि बस्ती में गलियों को सीवर दबाने के नाम पर उखाड़ तो दिया, लेकिन न ही सीवर बिछाये गए ना ही गली को ठीक किया गया। जिससे परेशान हो कर बाल्मीकि बस्ती के वासियों ने नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ एक शिकायत सीएम विडो पर लगाई है। सीएम विडो पर दी अपनी शिकायत में कालोनीवासियों का कहना है कि उनकी कॉलोनी की गलियों को सीवर बिछाने के नाम पर चार महीने पहले उखाड़ दिया गया था लेकिन अब तक गली ना तो सीवर बिछाये गए हैं और नाहि गली को ठीक किया गया है। जिस कारण बच्चों व बुजर्गों का घरों से बाहर निकलना बंद हो गया है। गलियों की हालत ऐसी बनी है जैसे कॉलोनी वासी किसी आदिवासी कॉलोनी में रहते हैं। इस समस्या के बारे में नगरपालिका प्रधान को मौके भी दिखाया गया था लेकिन आश्वासन के अलावा आज तक कुछ नहीं मिला है। कालोनीवासियों ने सीएम विडो की पर गुहार लगाई है कि उनकी गलियों को जल्द ठीक करवाया जाए और नगरपालिका प्रशासन के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।

chat bot
आपका साथी